रांची. कुंदी इलेवन ने शहीद एतवा उरांव क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. मांडर प्रखंड स्थित बुढ़ाखुखरा खेल मैदान में सोमवार को खेले गये फाइनल में कुंदी इलेवन ने बुढ़मू को 25 रन से पराजित किया. कुंदी ने पहले बल्लेबाजी की और 70 रन पर आउट हो गयी. जवाब में बुढ़मू की टीम 45 रन पर सिमट गयी. इससे पहले फाइनल मैच का उदघाटन प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, बंझिला पंचायत की मुखिया सोहंती एक्का, तबारक खान, मो मिस्टर, जेवियर खलखो, मो शाकिब व गोपी नायक ने किया. इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल में कुंदी इलेवन ने गोपी इलेवन को, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में बुढ़मू ने सोसई को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. विजेता टीम को 50 हजार रुपये व ट्रॉफी और उप विजेता को 30 हजार रुपये व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है