19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: अमेरिका से सैन्य विमान से बेड़ियों में बांध कर भारतीय को भेजना अपमान : कांग्रेस

Bokaro News: बोले मोहम्मद कैसफ रजा : आजाद भारत में इससे पहले ऐसा दृश्य कभी देखने को नहीं मिला. यह घटना मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत की प्रतिष्ठा के लिए शर्मनाक है.

बोकारो, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओबीसी विभाग) के मीडिया प्रभारी मोहम्मद कैसफ रजा ने कहा कि अमेरिका से सैन्य विमान से बेड़ियों में बांध कर भारतीय को भेजना अपमान है. श्री रजा सोमवार को चास गौशनगर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अमेरिका के सैन्य विमान द्वारा 105 भारतीयों में महिलाएं भी शामिल थीं. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय अपराधियों की तरह हाथों में हथकड़ी व पैरों में बेड़ियां डालकर भारत लाना देश की विदेश नीति और स्वाभिमान के बिल्कुल विपरीत है. कहा कि आजाद भारत में इससे पहले ऐसा दृश्य कभी देखने को नहीं मिला. यह घटना मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत की प्रतिष्ठा के लिए शर्मनाक है.

महिला होमगार्ड जवानों को मिले ड्यूटी

श्री रजा ने कहा कि झारखंड में बहाल किये गये होमगार्ड जवानों में विशेष रूप से महिला होमगार्ड जवानों से काम नहीं लिया जा रहा है, जिससे वे बिना वेतन (विदाउट पेमेंट) रखी गयी हैं. यह स्थिति पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है. कहा कि इस मुद्दे को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओबीसी विभाग) मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के समक्ष रखेंगे, ताकि प्रत्येक जिले में बहाल किये गये होमगार्ड जवानों को जिम्मेदारी सौंपी जाए और उन्हें नियमित वेतन मिले. इस पहल में जिला प्रशासन, पीएसयू (सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां), और कॉर्पोरेट सेक्टर का सहयोग आवश्यक है. झारखंड सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि झारखंड स्थानीय नियोजन नीति को हर जिले में सख्ती से लागू करने की दिशा में सरकार ने सकारात्मक पहल की है.

ये थे मौजूद

मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव निज़ाम अंसारी, नेत्री आशा देवी, महेश सिंह, हरिंदर तिवारी, रवि प्रजापति, नीरज बरनवाल, गुलाम हसन, अजीम अंसारी, हाजी मुश्ताक आलम, जीवन मंडल, सिर्ताज जिलानी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें