हनवारा थाना क्षेत्र में तमाम प्रयासों के बावजूद अवैध महुआ शराब के निर्माण व बिक्री पर रोक लगाना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है. खासकर विश्वासखानी एवं चकचामु हनवारा कोयला संक्रामपुर में महुआ शराब का निर्माण व बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही है. इस पर पुलिस प्रशासन लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. खासकर हनवारा थाना के विश्वाखानी एवं चकचामु में इन दिनों खुले आम अवैध रूप से महुआ शराब के निर्माण व बिक्री का धंधा चल रहा है. शाम ढलने के बाद बिहार से असामाजिक तत्वों द्वारा जमावड़ा लग जाता है. खासकर विश्वासखानी एवं हनवारा में यह सिलसिला सुबह से रात नौ बजे तक चलता है. कई लोग इस कारोबार में संलिप्त हैं. महुआ शराब की बिक्री से गांव के युवा शराब की लत के शिकार हो रहे हैं. साथ ही शराबियों का उत्पात भी आम बात हो गयी है. शराब पीकर शराबियों द्वारा राहगीरों को अपशब्द कहने की कई घटना सामने आ चुकी है. वहीं इससे घरेलू हिंसा को भी बढ़ावा मिल रहा है. ऐसे में गांव के लोग खुले आम शराब की बिक्री व् उपद्रवी शराबियों से काफी परेशान है. जहां एक तरफ सूबे में मद्य निषेध को ले जागरूकता चलायी जा रही वहीं इसके महागामा प्रखंड के हनवारा थाना क्षेत्र में खुले आम महुआ शराब निर्माण व् बिक्री का धंधा पांव जमा रहा है. खासकर विश्वासखानी एंव चकचामू समेत कई गांव में महुआ शराब का कारोबार फैलता जा रहा है. इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है