बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू की अध्यक्षता में सोमवार को प्रखंड सभागार में प्रखंडस्तरीय बैंकर्स कमेटी का बैठक सम्पन्न हुआ, जिसमें अग्रणी जिला प्रबंधक, गोड्डा के साथ-साथ पोड़ैयाहाट के सभी ब्रांच से उनके शाखा प्रबंधक मौजूद थे. बीडीओ द्वारा एनपीसीएल के तहत अबुआ आवास और मैया सम्मान योजना में लाभुकों द्वारा बैंक से पैसे निकालने वाली परेशानियों को बैंकर से साझा किया गया. बैंकर्स द्वारा किन-किन कारणों से लाभुकों का पैसा बैंक से नहीं निकाल पाता है, यह साझा किया गया. केसीसी के तहत होने वाली परेशानियों को बैंकर्स के साथ साझा किया गया. इसमें हो रहे एनपीए को कैसे निष्पादन किया जाये, इसमें चर्चा की गयी. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और सुरक्षा बीमा पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा विशेष ध्यान केंद्रित करने के लिए निर्देश दिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी पोड़ैयाहाट द्वारा जेएसएलपीएस के द्वारा संचालित सभी समूह के बैंक लिंकेज पर जोर देते हुए कहा गया कि सभी स्वयं सहायता समूह का बैंक लिंकेज होना अतिआवश्यक है, इसमें कोई कोताही बैंक की तरफ से नहीं होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है