24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela New: राउरकेला-बंडामुंडा मार्ग की जर्जर हालत पर बिफरे बीजद नेता, एनएचएआइ से मरम्मत की मांग दोहराई

Rourkela New: राउरकेला-बंडामुंडा मार्ग की हालत जर्जर है. इस पर आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. बीजद नेता बीरेन सेनापति ने इस पर नाराजगी जतायी है.

Rourkela New: लंबे समय से उपेक्षा का दंश झेल रहे राउरकेला-बंडामुंडा मार्ग की जर्जर स्थिति पर बीजद नेता बीरेन सेनापति ने नाराजगी जतायी है. उन्होंने जर्जर सड़क की तस्वीरें साझा करते हुए इस पर तत्काल ध्यान देने की मांग एनएचएआइ से की है. बीरेन सेनापति ने कहा कि जिस तरह सड़क की स्थिति है, उसे देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेलनगरी के हजारों बासिंदों को किस नारकीय स्थिति में आवागमन करना पड़ रहा है. एनएचएआइ जब एनएच बनायेगी, तब बनायेगी, फिलहाल तो इस मौजूदा सड़क की मरम्मत कर इसे आने-जाने लायक बनाना चाहिए, ताकि लोग कम से कम स्मार्ट सिटी में आना-जाना कर सकें.

स्कूली बच्चों व रेलवे कर्मचारियों को हो रही परेशानी

बीरेन सेनापति ने कहा कि रेलनगरी में केंद्रीय विद्यालय जैसा बड़ा स्कूल है, जहां पर पढ़ने के लिए हजारों विद्यार्थी आते हैं. इसके अलावे छोटे-बड़े अन्य स्कूल, कॉलेज, रेलवे के अलग-अलग विभागों के कार्यालय भी हैं. जिसमें आने-जाने के लिए लोग इस मार्ग का इस्तेमाल करते हैं. लंबे समय से यह स्थिति बनी हुई है, लेकिन प्रशासन और सरकार को इसकी कोई चिंता नजर नहीं आ रही है. आये दिन हादसे होते रहते हैं, जिससे सभी बेखबर रहते हैं. इस मार्ग को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त किया जाना चाहिए.

बसंती कॉलोनी के जीएम ब्लॉक में हादसे को न्योता दे रही सड़क

बसंती कॉलोनी के जीएम ब्लॉक में सड़क पर सीवरेज के चेंबर की बनावट ऐसी हो गयी है कि यह सड़क हादसों को निमंत्रण दे रहा है. सड़क और इस चेंबर के बीच किसी तरह का तालमेल नहीं रखा गया है. उलटे उबड़-खाबड़ होने के कारण हमेशा यहां लोगों को सतर्कता बरतकर आना -जाना पड़ता है. स्थानीय लोग इससे अवगत हैं इसलिए हादसे टल जाते हैं लेकिन अंजान लोग यहां से गुजर कर कई बार हादसों के शिकार हो चुके हैं. खासकर दुपहिया पर परिवार के साथ आने-जानेवाले लोगों को इससे काफी परेशानी हो रही है. अचानक इसके उपर वाहन चलने पर हादसे की आशंका बढ़ जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें