24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela New: धरना पर बैठने व काम ठप करा देने से नहीं होगा बीएसएल के श्रमिकों की समस्याओं का समाधान : शंकर ओराम

Rourkela New: बीएसएल कंपनी के गेट के सामने मजदूरों का प्रदर्शन सोमवार को 38वें दिन जारी रहा. भाजपा नेता व पूर्व विधायक ने मजदूरों से धरना समाप्त करने की अपील की.

Rourkela New: बीएसएल कंपनी गेट के सामने अपनी मांगों को लेकर कंपनी के मजदूर बेमियादी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को 38वें दिन मजदूरों का धरना जारी रहा. इस बीच एक माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन मजदूरों की समस्याओं का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. बीएसएल के अधिकारियों ने इस समस्या को लेकर अपना मुंह नहीं खोला है. इधर, सोमवार को पूर्व विधायक शंकर ओराम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की पर उन्होंने निशाना साधा. बिरमित्रपुर भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मजदूरों के धरना पर बैठने और कंपनी का काम ठप कर देने से मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा.

मजदूरों को गलत दिशा में ले जा रहे पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की

उन्होंने कहा कि जब जॉर्ज तिर्की बिरमित्रपुर के विधायक थे, तब कंपनी के लिए कुछ नहीं कर सके और वे इस क्षेत्र की सभी फैक्ट्रियों के साथ साजिश कर मजदूरों को गलत दिशा में ले जाकर सिर्फ समस्याएं खड़ी कर रहे थे. उन्होंने निजी स्वार्थ के लिए मजदूरों के बारे में नहीं सोचा. यही कारण है कि इस कंपनी और मजदूरों की स्थिति में सुधार नहीं हो पाया है. मजदूरों को समझने की जरूरत है कि इस तरह का धरना प्रदर्शन कर आज तक किसी को भी हक नहीं मिला है. मजदूरों को धरना-प्रदर्शन से हट जाना चाहिये. प्रेसवार्ता में भाजपा के नेता सुनील तिवारी व अन्य नेता मौजूद थे.

बीएसएल के फाइनेंस मैनेजर से वार्ता हो गयी थी विफल

बीएसएल कंपनी के मजदूरों का आंदोलन सोमवार को 38वें दिन भी जारी रहा. अब तक इसका समाधान नहीं निकल पाया है. वहीं विगत दिनों बीएसएल कंपनी का एक प्रतिनिधिमंडल भुवनेश्वर गया था, जहां कंपनी के फाइनेंस मैनेजर विजय सुले से बातचीत हुई थी. दोनों पक्षों में बातचीत के बाद एग्रीमेंट में साइन कर इसकी एक कॉपी मजदूर नेताओं ने मांगी, लेकिन विजय सुले द्वारा कॉपी देने से इनकार किए जाने के बाद बातचीत विफल हो गयी और मजदूर नेता वापस बिरमित्रपुर लौट आये. इसके बाद सोमवार को भी आंदोलन जारी रहा.

विधायक ने मजदूर नेताओं और कंपनी के विपणन अधिकारी से की बात

इस दौरान विधायक रोहित जोसेफ तिर्की एक बार फिर आंदोलन स्थल पर पहुंचे और मजदूर नेताओं से बातचीत की. उन्होंने कंपनी के विपणन अधिकारी संजय पटेल को बुलाकर बातचीत की और मजदूरों के मांग के संबंध में उनको अवगत कराया. पटेल ने कहा कि उन्होंने आंदोलनकारियों की मांगों के संबंध में हाई कमान को सूचित किया है. बीएसएल कंपनी का शीर्ष नेतृत्व इस संबंध में बातचीत करेगा. बोर्ड की मीटिंग भी बुलायी गयी है. इसी के बाद समाधान का रास्ता खुल सकता है. जिससे इस वार्ता से आंदोलन का कोई हल निकालने की आशा बंधी है. इस अवसर पर मजदूर नेता मनोज जायसवाल, राजेश दास, साजिद अहमद, एसके सामंत राय तथा अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें