Rourkela New : राउरकेला स्टेशन से होकर चलनेवाली सुपरफास्ट, एक्सप्रेस से लेकर पैसेंजर ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला जारी है. सोमवार को भी कई ट्रेनें विलंब से चलीं. 12 घंटे तक ट्रेनें लेट चलने से यात्रियों में नाराजगी देखी गयी. ट्रेनों के घंटों विलंब से चलने की जानकारी मिलने पर यात्री निराश दिखे. कई यात्री ऐसे थे जिन्हें अपने किसी परिजन की शादी में जाना था. वहीं कुछ लोग इलाज कराने शहर से बाहर जाने के लिए टिकट आरक्षित कराये थे.लेकिन ट्रेनें लेट चलने से वे मायूस नजर आये. पूछताछ केंद्र पर ट्रेनें कितनी लेट चल रही है, कब तक आने की उम्मीद है सिर्फ इतनी ही जानकारी दी जा रही है. लेकिन ट्रेनों की लेट-लतीफी से संबंधित कारण कोई बता नहीं पा रहा है.
कौन सी ट्रेन कितनी लेट
सोमवार को तड़के 2.27 बजे आनेवाली ज्ञानेश्वरी सुबह 9.15 बजे, सुबह 5.25 बजे आनेवाली अहमदाबाद एक्सप्रेस सुबह 8.52 बजे, कुर्ला एक्सप्रेस रविवार की रात 10.48 बजे आने की जगह सोमवार की सुबह 9.35 बजे, उदयपुर सिटी 2.05 बजे के स्थान पर सोमवार को दोपहर 12.30 बजे, सुबह 4.20 पर आनेवाली कवि गुरु दोपहर 2.30 बजे, धनबाद स्पेशल सुबह 3.45 के स्थान पर सुबह 7.41 बजे, गीतांजलि 5.15 बजे के स्थान पर सुबह 8.18 बजे. हावड़ा- सुपरफास्ट सुबह 7.00 बजे के स्थान पर 8.40 बजे. कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस सुबह 8.38 बजे तक आने के स्थान पर दोपहर 12.20 बजे संभावित थी. वहीं इस्पात एक्सप्रेस डाउन 11.05 बजे के स्थान पर दाेपहर 4.00 बजे तक संभावित थी तथा इस्पात एक्सप्रेस अप दोपहर 12.57 बजे के स्थान पर शाम 4.30 बजे तक संभावित थी.
राउरकेला स्टेशन में एसबीआइ की एटीएम बंद, यात्री परेशान
राउरकेला स्टेशन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एकमात्र एटीएम लगी है. यह कई दिनों से खराब है. इससे रेल यात्रियों को बिसरा चौक या मुख्य मार्ग के एटीएम में पैसे निकालने के लिए जाना पड़ता है. जिससे लोगों का समय और पैसा बर्बाद होता है. रेलवे स्टेशन पर यह एटीएम शो पीस बनकर रह गयी है. सोमवार को दो यात्री ट्रेन से उतर कर एटीएम से पैसे निकलने आये, ताकि घर जाने पर ऑटो रिक्शा चालक को नगद भाड़ा दे सकें. लेकिन जब एटीएम बंद देखी, तो दोनों सोच में पड़ गये. लोगों का कहना है कि स्टेट बैंक की ओर से उपभोक्ताओं के खाते से हर साल एक निश्चित राशि एटीएम का उपयोग करने पर काटी जाती है. बैंक द्वारा रुपये काटने के बाद भी उपभोक्ताओं को एटीएम का लाभ नहीं दिया जा रहा है. इससे रेलवे स्टेशन पर टिकट बनवाने आये लोगों को पैसा निकालने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है