रांची. होटल रांची अशोक के मुख्य द्वार पर सोमवार को कर्मचारियों ने अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना था कि वे लोग पिछले सात वर्षों से प्रताड़ित हो रहे हैं. लेकिन पर्यटन विभाग उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं कर रहा है. वरिष्ठ कर्मचारी पंकज कुमार ने बचे हुए छह कर्मचारियों को सातवां वेतनमान देने और उनकी सेवानिवृति उम्र 60 वर्ष करने की मांग की.
गलत वेतन भुगतान करने का आरोप
सुरेंद्रलाल शर्मा ने कहा कि जब भारत पर्यटन विकास निगम, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम व झारखंड सरकार तीनों जगह छठे/सातवें वेतनमान के अनुरूप वेतन दिया जा रहा है, तो हमें पांचवें वेतनमान के अनुरूप वेतन क्यों दिया जा रहा है. कर्मचारियों ने अपने साथ लगातार नाइंसाफी किये जाने की शिकायत की. दीपक कुमार सहाय ने वेतन निर्धारण करने की बात कही. आंदोलन में सेवानिवृत कर्मचारियों ने गलत वेतन भुगतान करने का आरोप लगाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है