रांची. रांची नगर निगम द्वारा निगम क्षेत्र में अभियान चला कर लोगों को होल्डिंग टैक्स भरने व ट्रेड लाइसेंस लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है. लेकिन कुछ लोगों पर निगम की इस अपील का असर नहीं हो रहा है. इसे देखते हुए सोमवार को नगर निगम की टीम द्वारा रोस्पा टावर में दो प्रतिष्ठान पीओजे फर्नीचर व वन स्टॉप सर्विसेज को सील कर दिया गया. दुकान सील किये जाने की तैयारी जैसे ही दोनों प्रतिष्ठान के ऑनरों को मिली, उन्होंने कुछ दिनों के लिए मोहलत मांगी. लेकिन निगम की टीम ने कहा कि बहुत मोहलत दे दिया गया है. अब ओर मोहलत नहीं दी जा सकती है.
तीन बार नोटिस, रोस्पा टावर में कैंप भी लगाया
शहर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान ट्रेड लाइसेंस लेकर प्रतिष्ठान का संचालन करें. इसके लिए निगम की टीम द्वारा तीन बार पीओजे फर्नीचर व वन स्टॉप सर्विसेज को नोटिस दिया गया था. इसके अलावा रोस्पा टावर में भी ट्रेड लाइसेंस के लिए कैंप लगाया गया था. लेकिन दोनों ही प्रतिष्ठान ने लाइसेंस नहीं लिया. नतीजा निगम की टीम ने सोमवार को प्रतिष्ठान को सील कर दिया.
अब 25 हजार फाइन देने के बाद खुलेगा प्रतिष्ठान
रांची नगर निगम से ट्रेड लाइसेंस बनवाने में जहां मात्र 300-1000 की राशि लगती है. लेकिन अब सील किये गये इन प्रतिष्ठानों को खुलवाने के लिए पहले निगम से ट्रेड लाइसेंस बनवाना होगा. फिर 25 हजार की राशि जुर्माना के रूप में जमा करना होगा. तभी जाकर प्रतिष्ठानों के सील को खोला जायेगा.
होल्डिंग व ट्रेड लाइसेंस अपडेट रखें शहरवासी
अभियान के संबंध में निगम के सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार ने कहा कि लगातार चेतावनी के बाद भी प्रतिष्ठानों व आमलोगों द्वारा होल्डिंग व ट्रेड लाइसेंस को लेकर रुचि नहीं दिखायी जा रही है. इसे देखते हुए अब निगम की टीम द्वारा बिना लाइसेंस के संचालित दुकानों को सील करने की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है