रांची. नाट्य संस्था एक्सपोजर के कलाकारों ने अशोक नगर क्लब में नाटक सैया भये कोतवाल का मंचन किया. नाटक की परिकल्पना एवं निर्देशन एनएसडी नयी दिल्ली के एलुमनी संजय लाल ने किया. नाटक में कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरी. नाटक के जरिये गीत-संगीत और नृत्य के जरिये व्यंग्यात्मक तरीके भ्रष्ट अधिकारी के कुकृत्यों को दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया. इसके चुटकीले संवादों ने दर्शकों को मोहित कर लिया. नाटक देखने बड़ी संख्या में अशोक नगर क्लब के सदस्य पहुंचे. नाटक के जरिये कलाकारों ने भ्रष्टाचार की असलियत सामने रख दी.
सरकार भी रंगमंच के प्रचार एवं प्रसार के लिए प्रतिबद्ध
मुख्य अतिथि वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि सरकार भी रंगमंच के प्रचार एवं प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है. क्योंकि यह एक कठिन विधा है. इस विधा में सभी कलाओं का समावेश होता है और इसे निश्चित रूप से संरक्षित किया जाना चाहिए. कार्यक्रम की शुरुआत में वरिष्ठ रंगकर्मी एवं अशोक नगर क्लब के अध्यक्ष प्रो डॉ विनोद कुमार ने कहा कि रंगमंच का संरक्षण जरूरी है. अन्यथा यह मृत प्राय होती चली जाएगी. यही वजह है कि अशोक नगर क्लब में रंगमंच के उत्थान के लिए नयी शुरुआत की गयी, जो आगे भी चलते रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है