बख्तियारपुर. नगर क्षेत्र के वॉर्ड नंबर -27 के एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने पचास हजार नकदी सहित करीब 38 लाख के जेवरात की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार पीड़ित मकान मालिक उमापति सिंह घर में ताला लगा सपरिवार कुंभ स्नान करने प्रयागराज गये थे. सोमवार के सुबह जब घर लौटे तो घर का तोला टूटा पाया. अंदर घुसने पर घर के कमरा व गोदरेज का भी ताला टूटा पाया.
उन्होंने बताया कि गोदरेज में 50 हजार नकद व करीब साढ़े 37 लाख का जेवरात रखा था जो गायब है. इस संबंध पीड़ित मकान मालिक ने थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.रेलवे का ओवरहेड तार काटने का एक और आरोपी गिरफ्तार
फतुहा. दानापुर रेल मंडल के फतुहा-दनियावां-बिहारशरीफ रेल खंड पर नूरसराय चंडी के पास 12 जनवरी की रात को लाखों रुपये के रेलवे लाइन के ऊपर लगे तांबे का ओवरहेड तार काट कर चोरी कर ली गयी थी. तार काटने के दौरान करेंट लगने से एक की मौत हो गयी थी.इस कांड में अब तक आरपीएफ पुलिस टीम द्वारा 12 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. इस मामले में फरार एक और आरोपी को फतुहा आरपीएफ इंस्पेक्टर विनोद कुमार विश्वकर्मा की टीम ने मसौढ़ी के लहसुना थाना क्षेत्र के निशियावां गांव निवासी बृंद दास उर्फ मंझला (50 वर्ष) को मसौढ़ी कोर्ट रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया.
ट्रेन पकड़कर कहीं भागने के फिराक में था. गिरफ्तार अभियुक्त ने चंडी नूरसराय के मध्य रेलवे के तांबे का तार अपने अन्य साथियों और बेटे के साथ काटकर चोरी कर ले जाने की बात स्वीकार की है.उसकी निशानदेही पर इस कांड में संलिप्त अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार बृंद दास को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है