19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम 76 लाख किसानों को भेजेंगे राशि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री बिहार के किसानों को कई सौगातें दे सकते हैं.

संवाददाता, पटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री बिहार के किसानों को कई सौगातें दे सकते हैं. वे राज्य में आइसीएआर का दूसरा क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की घोषणा कर सकते हैं. कई उत्पादों के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी बिहार को मिल सकता है. वे यहां पीएम किसान सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे हैं. भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान से सम्मान निधि की 19वीं किस्त की राशि किसानों के खाते में भेजी जायेगी. राज्य के 76 लाख से अधिक किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये भेजे जायेंगे. उधर, सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में भाजपा राज्य मुख्यालय में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गयी. बैठक में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ ही कई मंत्री व पदाधिकारी भी रहे. बैठक में बताया गया कि भागलपुर व उसके आस पास 13 जिलों के किसान प्रधानमंत्री की विशाल जनसभा का हिस्सा बनेंगे. बिहार में चौथे कृषि रोड मैप से खेती-किसानों को बढ़ावा देने का काम हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र को इसके तहत हो रहे कार्यों की जानकारी दी जायेगी. वीडियो के माध्यम से कृषि रोड मैप से आये बदलाव प्रधानमंत्री को दिखाये जायेंगे. भाजपा कोटे के मंत्रियों को मिली जिलों की जिम्मेदारी : उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को लखीसराय के साथ ही शेखपुरा की भी जिम्मेदारी मिली है. मंत्री नितिन नवीन भागलपुर की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसी तरह, केदार गुप्ता को मुंगेर और जमुई, रेणु देवी को नवगछिया और मधेपुरा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बेगूसराय, हरि सहनी को खगड़िया, सुरेंद्र मेहता को बांका, प्रेम कुमार को पूर्णिया और नीतीश मिश्रा को अररिया की कमान सौंपी गयी है. बैठक मे नितिन नवीन, केदार गुप्ता, कृष्णनंदन पासवान, हरि सहनी, जनक राम, सुरेन्द्र मेहता, भीखूभाई दलसानिया, मिथिलेश तिवारी, ललन मंडल व राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें