संवाददाता, कोलकाता.
ऑनलाइन गेमिंग के कर्ज में डूबे एक युवक ने फंदे में लटक कर आत्महत्या कर ली है. मृतक युवक का नाम तुषार राय था. वह सिलीगुड़ी नगर निगम के 40 नंबर वार्ड के समर नगर ऑटो स्टैंड इलाके में किराये के घर में अपनी पत्नी के साथ रहता था और ऑनलाइन खाना डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करता था.
उसकी पत्नी रिया सरकार ने बताया कि रविवार सुबह वह दीदी की बेटी के जन्मदिन पर उसके घर गयी थी. जब रात को घर लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद पाया. तुषार को काफी आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला. उसके बाद उसने पड़ोसियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़वाया तो देखा अंदर तुषार फंदे से लटक रहा था.
तुषार ने ऐसा क्यों किया उसे कुछ भी पता नहीं है. पता चला है कि तुषार राय को ऑनलाइन गेम खेलने की आदत थी, जिसमें वह काफी रुपये गवां चुका था और साथ ही उस पर काफी कर्ज भी हो गया था. घटना की सूचना पर प्रधान नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है