24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फील्डर की कमी पड़ी तो मैदान पर उतरा कोच, दक्षिण अफ्रीका के इतिहास में दोबारा ऐसा हुआ, Video

NZ vs SA: पाकिस्तान में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान साउथ अफ्रीका को खिलाड़ियों की कमी की वजह से कोच को मैदान पर उतरना पड़ा.

NZ vs SA: पाकिस्तान में इस समय चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तीन देशों की ट्राई नेशन क्रिकेट सीरीज चल रही है. इसमें पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका हिस्सा ले रही हैं. इस सीरीज के दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने अफ्रीकी टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. इस मैच में केन विलियम्सन ने शतक लगाकर एक साल से ज्यादा समय बाद अपना जलवा दिखाया, लेकिन यह मैच एक और कारण से चर्चा में आ गया, जब दक्षिण अफ्रीका ने खिलाड़ियों के कम पड़ने पर मैदान पर अपने कोच को ही उतार दिया. 

दरअसल सोमवार 10 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मैदान पर एक दुर्लभ घटना घटी, जब दक्षिण अफ्रीका के फील्डिंग कोच को मैदान में उतरना पड़ा. मैच के दौरान प्रोटियाज के पास कम खिलाड़ी होने के बाद स्थानापन्न फील्डर के तौर पर फील्डिंग करनी पड़ी. यही वजह थी कि फील्डिंग कोच वांडिले ग्वावु ने क्रिकेट के मैदान पर इंटरनेशनल मैच में फील्डिंग करनी पड़ी. दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच वांडिले ग्वावु मैच के 37वें ओवर में फील्डिंग करने उतरे. यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 

दक्षिण अफ्रीका के लिए फील्डिंग की यह पहली बार नहीं है कि क्रिकेट में ऐसी घटना हुई है, इससे पहले जेपी डुमिनी ने 2024 सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए फील्डिंग की थी, जब वे प्रोटियाज के बल्लेबाजी कोच के तौर पर काम कर रहे थे. दक्षिण अफ्रीका के कराची में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले आगामी मैच में भी इसी तरह का कदम उठाने की उम्मीद है.

दक्षिण अफ्रीका ने गद्दाफी स्टेडियम में त्रिकोणीय श्रृंखला के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला. ब्लैक कैप्स बेहतर टीम रही, क्योंकि उन्होंने प्रोटियाज को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बनाए, लेकिन कीवी टीम ने आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए 48 ओवर में मैच जीत लिया. केन विलयम्सन ने इस मैच में अपना 14वां शतक लगाया. 

हालांकि, प्रोटियाज इस नतीजे से ज्यादा निराश नहीं होंगे, क्योंकि उन्होंने दो कारणों से मौजूदा श्रृंखला के लिए एक युवा और अनुभवहीन टीम का चयन किया था. दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका के फील्डिंग कोच सबसे पहले, कई वरिष्ठ खिलाड़ी SA20 2025 में व्यस्त थे, जबकि दूसरा कारण नियमित खिलाड़ियों को आराम देना था क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी एक सप्ताह के भीतर शुरू हो रही है. 12 सदस्यीय टीम में, प्रोटियाज ने 4 नए खिलाड़ियों को शामिल किया है. अब दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी अगली भिड़ंत के लिए पूरी तैयारी कर रही है. हेनरिक क्लासेन और केशव महाराज जल्द ही टीम से जुड़ने वाले हैं, जिससे टीम को मजबूती मिलेगी. पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम जल्द ही पाकिस्तान पहुंचेगी.

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड मैच में बिजली गुल, बवाल के बाद ओडिशा सरकार ने OCA को भेजा नोटिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें