24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahakumbh Traffic Jam : महाकुंभ में जाम की खबर सुनने के बाद खुद एक्टिव हुए सीएम योगी, देर रात बुलाई बैठक

Mahakumbh Traffic Jam : हर दिशा से प्रयागराज आगमन हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों से कहा है कि सड़कों पर वाहनों की कतार न लगे. ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बननी चाहिए. मुख्यमंत्री ने महाकुंभ मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के बाद कहा, ''माघ पूर्णिमा पर विशेष सतर्कता-सावधानी जरूरी है. बसंत पंचमी की तरह व्यवस्था लागू करें.''

Mahakumbh Traffic Jam : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर रात शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई. इसमें प्रयागराज, कौशाम्बी, कानपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, वाराणसी, अयोध्या, मीरजापुर, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा, प्रतापगढ़, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर, महोबा और लखनऊ आदि जनपदों/ज़ोन/रेंज में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे. इनके अलावा मंडलायुक्त और जिला प्रशासन के अधिकारी भी बैठक में रहे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष बैठक कर सीएम योगी ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए प्रमुख दिशा-निर्देश के बारे में जानें

  1. आगामी 12 फरवरी को महाकुंभ का पंचम स्नान पर्व ‘माघ पूर्णिमा’ का अवसर आने वाला है. पिछले एक सप्ताह से प्रयागराज में हर दिशा से लोगों का आवागमन तेजी से बढ़ा है. सार्वजनिक परिवहन के अतिरिक्त बड़ी संख्या में प्रइवेट गाड़ियों से भी लोगों का आगमन हो रहा है. स्नान पर्व पर इसमें और अधिक बढ़ोतरी संभावित है. इसके दृष्टिगत बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया जाए.
  2. प्रयागराज की सीमा पर बने पार्किंग स्थलों को प्रभावी रूप से संचालित करते रहें. 05 लाख से अधिक क्षमता की वाहन पार्किंग व्यवस्था है, इसका उपयोग करें. बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का सहयोग करें, किंतु नियम का पालन सख्ती से किया जाए. आवश्यकतानुसार शटल बसों की उपयोग करें. इनकी संख्या बढ़ाई जाए. लोगों को पार्किंग व्यवस्था के अनुपालन के लिए प्रेरित करें. श्रद्धालुओं के साथ सहयोगपूर्ण व्यवहार होना चाहिये.
  3. सड़कों पर वाहन की कतार न लगे. कहीं भी ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बननी चाहिए. कहीं भी सड़क पर वाहन खड़ा नहीं होने दें. वाहनों का मूवमेंट लगातार बना रहना चाहिए.
  4. प्रयागराज से सीमा साझा करने वाले सभी जिलाधिकारी लगातार प्रयागराज प्रशासन से संपर्क-समन्वय बनाये रखें. वाहनों का मूवमेंट परस्पर समन्वय के साथ किया जाना सुनिश्चित करें. मेला क्षेत्र में भीड़ का दबाव न बने, आवश्यकता के अनुसार बैरीकेडिंग लगाई जाए. टोल के नाम पर जाम न लगने पाए.
  5. प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति है. यह वो श्रद्धालु हैं जो अब स्नान करके अपने घर लौट रहे हैं. एक-एक श्रद्धालु को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना, हमारी जिम्मेदारी है. इसके लिए रेलवे से संपर्क-समन्वय बनाकर ट्रेनों का लगातार संचालन सुनिश्चित कराया जाए. परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें भी लगाई जाएं.
  6. स्वच्छता प्रयागराज महाकुंभ की पहचान है. इसे लगातार सुनिश्चित किया जाए. संगम स्नान के साथ ही श्रद्धालुगण गंगा जी को पुष्प-माला आदि अर्पित करते हैं. स्वच्छता के दृष्टिगत मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं, लगातार सफाई की जाए. गंगा जी और यमुना जी में पर्याप्त जल की उपलब्धता बनी रहे.
  7. सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए एडीएम और एसडीएम स्तर के 28 प्रशासनिक अधिकारियों सहित अनेक पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है. इन सभी से जरूरी सेवा ली जाए. पुलिस अधिकारियों को ट्रैफिक मैनेजमेंट में लगाया जाना चाहिए.
  8. महाकुंभ मेला क्षेत्र में आवागमन लगातार चलता रहे. अनावश्यक लोगों को न रोकें. कहीं भी भीड़ का दबाव न बनने पाए. मार्गों पर जाम नहीं होना चाहिए. यदि कहीं स्ट्रीट वेंडर आदि मार्गों पर हों, तो उन्हें खाली एरिया में व्यवस्थपित करें. आवागमन लगातार जारी रहना चाहिए.
  9. प्रयागराज से संबद्ध सभी मार्गों पर पुलिस पेट्रोलिंग जारी रखें. क्रेन, एम्बुलेंस की उपलब्धता रहे. रीवा मार्ग, अयोध्या-प्रयागराज, कानपुर-प्रयागराज, फतेहपुर-प्रयागराज, लखनऊ-प्रतापगढ़-प्रयागराज, वाराणसी-प्रयागराज जैसे सभी मार्गों पर कहीं भी यातायात अवरुद्ध नहीं होना चाहिए. प्रयागराज से वापसी के सभी मार्गों को लगातार खुला रखा जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें : Mahakumbh Traffic Jam: महाकुंभ जाने वाले हर रास्ते में लगा है महाजाम , काशी-अयोध्या का भी बुरा हाल, Photos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें