17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘वह जुनून, वह आग, कभी नहीं…’ हाई क्लास परफॉर्मेंस के बाद गरजे शार्दुल, टीम में ‘दावेदारी’ के लिए ठोकी ताल

Shardul Thakur: लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में हरियाणा के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी करके मुंबई को मैच में वापसी करा दी है. इस प्रदर्शन से उन्होंने भारत के टेस्ट टीम में शामिल होने की दावेदारी भी ठोक दी है.

Shardul Thakur: मुंबई के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर इस रणजी ट्रॉफी सीजन में शानदार फॉर्म में हैं. हरियाणा के खिलाफ क्वार्टर-फाइनल में उन्होंने 6 विकेट झटककर टीम को पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई. न केवल गेंदबाजी, बल्कि इस सीजन में उनका बल्ला भी खूब चला है.उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ शतक और मेघालय के खिलाफ 84 रन की पारी खेली थी. इस शानदार प्रदर्शन के साथ शार्दुल ठाकुर ने भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की दावेदारी भी मजबूत कर दी है. भारत की मौजूदा योजनाओं का हिस्सा नहीं होने के बावजूद तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर अपनी संभावनाओं को लेकर आशावादी हैं. सोमवार को कोलकाता में हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में मुंबई के लिए एक और शानदार प्रदर्शन के बाद जोर देते हुए कहा कि वह ‘हमेशा दावेदारी में हैं.’

दिसंबर 2023 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना 11वां और पिछला टेस्ट खेलने वाले शार्दुल ने कहा, ‘‘जब टीम में आपके लिए जगह नहीं होती तो स्वाभाविक रूप से निराशा होती है. और जब आप खेल नहीं रहे होते, घर पर खाली बैठे होते हैं तो आप इसके बारे में अधिक सोचते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन एक बार जब मैं मैदान पर उतरता हूं तो मेरा पूरा ध्यान मैच पर होता है – चाहे वह क्लब क्रिकेट हो, रणजी ट्रॉफी हो, आईपीएल हो या भारत के लिए खेलना हो. मेरे लिए हर क्रिकेट मैच एक जैसा होता है, चाहे वह किसी भी स्तर का हो.’’

भारत के 2021 के इंग्लैंड दौरे पर अहम भूमिका निभाने वाले 33 वर्षीय शार्दुल मौजूदा घरेलू सत्र में शानदार फॉर्म में हैं. वह मुंबई के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने नौ पारियों में 44.00 के प्रभावशाली औसत से 396 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं. गेंद से भी शार्दुल ने प्रभाव डाला है और 21.10 के औसत से 30 विकेट लिए हैं. उन्होंने हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के तीसरे दिन सोमवार को छह विकेट लेकर विरोधी टीम के निचले क्रम को ध्वस्त कर दिया जिससे मुंबई को पहली पारी में 14 रन की बढ़त हासिल हुई.

भारत के लिए नए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शुरुआत जून-जुलाई में इंग्लैंड दौरे से होगी जहां दोनों टीमें पांच मैचों की सीरीज खेलेंगी. इस सीरीज के लिए शार्दुल को दौर के लिए टीम में वापसी की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘‘हां, बिल्कुल. मुझे लगता है कि मैं दावेदार हूं. अगला कदम टीम में अपनी जगह बनाना और चयन हासिल करना है. हमेशा यही लक्ष्य होता है. अभी मैं रणजी ट्रॉफी खेल रहा हूं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सर्वोच्च स्तर है जिसके लिए हम सभी प्रयास करते हैं. यह हमेशा मेरे दिमाग में रहता है, देश के लिए खेलने की प्रेरणा ही मुझे आगे बढ़ाती है. वह जुनून, वह आग, कभी नहीं मिटती.’’

आईपीएल नीलामी में नहीं बिकने वाले शार्दुल इंग्लैंड की परिस्थितियों का अनुभव हासिल करने के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुझे कोई प्रस्ताव मिलता है तो मैं निश्चित रूप से खेलूंगा. यह एक शानदार नया अनुभव होगा. अभी कोई ठोस योजना नहीं है लेकिन काउंटी क्रिकेट में उस समय के आसपास छह-सात मैच होते हैं. अगर मुझे चुना जाता है तो इससे मुझे (इंग्लैंड) दौरे से पहले इंग्लैंड की परिस्थितियों में ढलने में मदद मिलेगी.’’

फील्डर की कमी पड़ी तो मैदान पर उतरा कोच, दक्षिण अफ्रीका के इतिहास में दोबारा ऐसा हुआ, Video

मुंबई की खराब शुरुआत के बाद शार्दुल ने पलटा पासा

हरियाणा के खिलाफ क्वार्टर-फाइनल मैच में मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम 113/7 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी. लेकिन शम्स मुलानी और तनुष कोटियन की अहम पारियों की बदौलत मुंबई ने किसी तरह स्कोर 315 तक पहुंचाया. हरियाणा ने कप्तान अंकित कुमार के शानदार शतक की मदद से 257/4 तक मजबूत स्थिति बना ली थी और ऐसा लग रहा था कि वे पहली पारी में लीड ले लेंगे. लेकिन शार्दुल ठाकुर ने अपनी घातक गेंदबाजी से मैच का रुख पलट दिया.

6 विकेट लेकर हरियाणा की पारी को समेटा

हरियाणा की टीम ने अपने आखिरी 6 विकेट मात्र 44 रन के अंदर गंवा दिए और पूरी टीम 301 रन पर ऑल आउट हो गई. शार्दुल ने 58 रन देकर 6 विकेट झटके, जो इस सीजन में उनका पहला 5 विकेट हॉल था. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह 15वीं बार था जब उन्होंने एक पारी में 5 विकेट लिए. खास बात यह रही कि सोमवार को खेल की शुरुआत में ही उन्होंने 4 विकेट निकालकर हरियाणा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अंकित कुमार के शतक के बावजूद हरियाणा मैच में वापसी नहीं कर पाई.

विराट को बॉल क्यों मारा? जोस बटलर को ‘बाहर मिलने’ की दे रहे धमकी, कोहली फैंस की अजीब हरकत

जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सस्पेंस, चैंपियंस ट्रॉफी में चयन पर आज हो सकता है फैसला

पीटीआई के इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें