Mahakumbh Traffic Jam : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर रात शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई. इसमें टैफिक जाम से निजात दिलाने के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष बैठक में सीएम योगी ने कहा कि फेक खबर फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए. भ्रामक सूचना/गलत जानकारी को वायरल करने वाले अराजक तत्वों की पहचान करें. उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए और आम लोगों को तत्काल सही सूचना सही वक्त पर दी जाए.
सड़कों पर वाहन की कतार न लगे : सीएम योगी
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़कों पर वाहन की कतार न लगे. कहीं भी ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बननी चाहिए. कहीं भी सड़क पर वाहन खड़ा नहीं होने दें. वाहनों का मूवमेंट लगातार बना रहना चाहिए.
अब तक 44 करोड़ 75 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
प्रयागराज महाकुंभ में पूरी दुनिया से लोग पहुंच रहे हैं. अब तक 44 करोड़ 75 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया. यह दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा समागम साबित हो रहा है. इस अभूतपूर्व स्थिति के बीच प्रयागराज के लोगों ने संयम दिखाया है. वे व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग कर रहे हैं.
रविदास जयंती पर प्रशासन अलर्ट
12 फरवरी को संत रविदास जयंती है. वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर सहित प्रदेश में अनेक जनपदों में कई आयोजन किए जाएंगे. वाराणसी कमिश्नरेट सहित सभी संबंधित जनपद को सतर्क और सावधान रहने को कहा गया है. सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि सभी आयोजन सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न करवाया जाए.
वाराणसी और अयोध्या में भी भारी भीड़
महाकुंभ आने वाले लाखों श्रद्धालु वाराणसी और अयोध्या में भी दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं. चित्रकूट और मीरजापुर में भी बड़ी संख्या में लोग जा रहे हैं. अगले दो दिनों में और अधिक लोगों के आने की संभावना है. इस वजह से तीनों प्रमुख नगरों में विशेष सतर्कता बढ़ाने का निर्देश सीएम योगी ने दिया. उन्होंने कहा कि होल्डिंग एरिया बनाकर लोगों को रोकें. परिस्थितियों के अनुसार आगे बढ़ने दें. बैरिकेडिंग का उपयोग करें. ट्रैफिक का बेहतर प्रबंधन हो. पार्किंग की उचित व्यवस्था हो. लगातार मॉनीटरिंग करते रहें.