Vastu Tips: अच्छी नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है. कई लोग सरकारी नौकरी पाने की चाहत भी रखते हैं. इस सपने को पूरा करने के लिए कई युवा बहुत ही लग्न से मेहनत भी करते हैं और कभी-कभी यह मेहनत कुछ सालों तक भी चलती है. इतनी मेहनत करने के बाद भी लोग सफल नहीं हो पाते हैं. इसका कारण वास्तु दोष में हो सकता है. क्या आप जानते हैं अगर आप कुछ वास्तु टिप्स की मदद से इस दोष को दूर कर सकते हैं और मनचाही सरकारी नौकरी को हासिल कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन वास्तु टिप्स के बारे में.
उत्तर दिशा पर खास ध्यान
अगर आप भी जल्द से जल्द सफल होना चाहते हैं तो उत्तरी कोने में हरा पौधा या फिर वाटर फाउंटेन लगा सकते हैं. दरअसल, इस कोने का वास्तु शास्त्र में बहुत महत्व है. इस कोने को नए अवसर और नौकरी से जोड़ा जाता है. इस दिशा में इन चीजों को रखने से आप सकारात्मक ऊर्जा को और बढ़ा सकते हैं.
वास्तु से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में हमेशा रहेगी खुशी, बस इन वास्तु टिप्स का रखें ख्याल
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में भूलकर भी न रखें ये चीज, हो जाएंगे बर्बाद
इस दिशा में बैठकर पढ़ें
किसी भी नौकरी को पाने के लिए सबसे जरूरी है पढ़ाई. आप किस दिशा में पढ़ाई करते हैं इसका भी आपको खास ख्याल रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार आप जहां पर पढ़ाई करते हैं उसकी दिशा पूर्व या फिर उत्तर होना चाहिए.
बेड की दिशा
पूरे दिन की मेहनत के बाद शरीर को भी आराम की जरूरत होती है. इसके लिए आप किस दिशा में सोते हैं इसका ध्यान देना बहुत जरूरी है. अपने बेड को दक्षिण-पश्चिम दिशा की और रखें. कोशिश ये करनी चाहिए जिस कमरे में पढ़ाई कर रहे हैं वह जगह साफ-सुथरी रहे.
रंगों का सही इस्तेमाल
वास्तु में रंगों का भी बहुत महत्व माना गया है. कुछ रंगों के इस्तेमाल पढ़ाई में ध्यान और एकाग्रता बढ़ाने में सहायता करता है. अगर आप भी नौकरी की तैयारी कर रही है तो अपने कमरे में सफेद, नीला या हरे रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में लगा लें ये 5 पौधे कभी नहीं होगी धन की कमी, बढ़ती रहेगी सुख-समृद्धि
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.