19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5 Benefits of Combing Hair Before Sleep: रात को बाल कंघी करके सोने से होते हैं हजारों फायदे, जानें 5 बड़े लाभ

5 Benefits of Combing Hair Before Sleep:अगर आप चाहते हैं हेल्दी और शाइनी बाल, तो सोने से पहले रोजाना कंघी करें. यह बालों की ग्रोथ बढ़ाने और स्कैल्प हेल्दी रखने में फायदेमंद होता है.

5 Benefits of Combing Hair Before Sleep: अक्सर लोग दिनभर की भागदौड़ के बाद रात को बिना बाल कंघी किए ही सो जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रात को सोने से पहले बालों में कंघी करने से कई बड़े फायदे (Benefits of Combing Hair Before Sleep) होते हैं? यह न सिर्फ बालों को स्वस्थ बनाता है बल्कि स्कैल्प की मसाज भी करता है, जिससे बाल मजबूत और चमकदार बनते हैं.

आइए जानते हैं रात को बाल कंघी करके सोने से होने वाले 5 बड़े फायदे (5 Benefits of Combing Hair Before Sleep).

1. बालों की ग्रोथ होती है तेज

Haircare
5 benefits of combing hair before sleep: रात को बाल कंघी करके सोने से होते हैं हजारों फायदे, जानें 5 बड़े लाभ

रात को कंघी करने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे बालों की ग्रोथ तेज होती है. यह हेयर फॉलिकल्स को सक्रिय करता है और नए बाल उगने में मदद करता है.

2. डैंड्रफ से छुटकारा

अगर आपके बालों में डैंड्रफ है तो सोने से पहले कंघी करना बहुत फायदेमंद हो सकता है. यह स्कैल्प में मौजूद गंदगी और अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करता है, जिससे डैंड्रफ की समस्या कम होती है.

3. बाल बनते हैं मजबूत और घने

रात में बालों को अच्छे से कंघी करने से स्कैल्प की नसों को रिलैक्सेशन मिलता है और बाल मजबूत होते हैं. इससे बालों की मोटाई और घनापन भी बढ़ता है.

4. बालों में आती है नेचुरल चमक

कंघी करने से स्कैल्प में मौजूद नेचुरल ऑयल बालों में समान रूप से फैलता है, जिससे बालों में नेचुरल चमक आती है. इससे बाल रूखे और बेजान नहीं लगते.

5. स्ट्रेस होता है कम

रात को कंघी करने से सिर की मालिश भी होती है, जिससे दिनभर की थकान दूर होती है और स्ट्रेस कम होता है. यह अच्छी नींद लाने में भी मदद करता है.

रात को सोने से पहले बालों में कंघी करना आपकी हेल्थ और हेयर केयर (Hair Care) रूटीन का एक अहम हिस्सा होना चाहिए. यह ना सिर्फ बालों को मजबूत और घना बनाता है बल्कि स्कैल्प हेल्दी रखने में भी मदद करता है. तो अब से आप भी सोने से पहले बालों में कंघी करना न भूलें और इन फायदों का लाभ उठाएं!

Also Read: Sweet peppers Benefits for Hair: शिमला मिर्च जैसी दिखने वाली ये सब्जी बालों के लिए है बेहद फायदेमंद

Also Read: Almond Oil Skincare: हर स्किन को नहीं सूट करता बादाम तेल, लगाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें