19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में तोड़फोड़, महाकुंभ यात्रियों ने जमकर किया हंगामा

Mahakumbh: बिहार के मधुबनी और समस्तीपुर स्टेशन पर यात्रियों ने स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में जमकर तोड़फोड़ की. इस बवाल में ट्रेन के AC कोच की करीब 12 खिड़कियां टूट गईं.

Mahakumbh: बिहार के मधुबनी और समस्तीपुर स्टेशन पर यात्रियों ने जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में तोड़फोड़ की. यात्रियों ने ट्रेन के एसी कोच के कांच तोड़ दिए और जमकर हंगामा किया. इस घटना में करीब 12 एसी कोच के कांच टूटे हैं और कुछ यात्रियों को हल्की चोट भी लगी है. आरपीएफ ने हंगामा करने वाले फिलहाल 2 लोगों को हिरासत में लिया है.

अंदर से गेट बंद करने पर हुआ बवाल

यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन अंदर से गेट बंद कर दिया गया था. इससे नाराज यात्रियों ने हंगामा किया और तोड़फोड़ की. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मधुबनी स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ थी और इस दौरान कुछ यात्रियों ने तोड़फोड़ की है.

Also Read: बिहार की पहली महिला IPS की कहानी, 19 साल में हो गई थी शादी, इंटरव्यू में पूछा गया था अनोखा सवाल

डीआरएम ने कहा भीड़ ज्यादा होने पर हुआ हंगामा

ट्रेन के अंदर यात्रियों ने बताया कि सभी लोग जयनगर से प्रयागराज जा रहे थे. तोड़फोड़ करने वाले यात्री भी प्रयागराज जाना चाह रहे थे. रेल प्रशासन की विफलता है. सारा गेट अंदर से बंद कर दिया गया था. इस स्थिति में यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं पा रहे थे. इसलिए उनलोगों ने बाहर से कांच तोड़ दिया.’वहीं डीआरएम ने बताया कि मधुबनी स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ काफी ज्यादा थी. इस दौरान कुछ यात्रियों ने तोड़फोड़ किया है. कुछ कांच टूटे हैं. समस्तीपुर स्टेशन पर आरपीएफ ने लोगों की मदद की है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें