17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केन विलियम्सन का एक शतक और एक साथ टूट गए विराट कोहली और डिविलियर्स के रिकॉर्ड

Kane Williamson: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियम्सन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 132 रन पूरे करते ही अपने 7000 रन पूरे कर लिए. इस पारी से उन्होंने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Kane Williamson: पाकिस्तान में चल रही ट्राई नेशन वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली. पहले मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद, दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से मात दी. इस जीत में कप्तान केन विलियमसन की नाबाद 133 रनों की शतकीय पारी ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए न केवल अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि वनडे क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने का ऐतिहासिक कीर्तिमान भी हासिल किया.

विलियमसन ने लगभग डेढ़ साल से इस प्रारूप में नहीं खेला है और चोट के कारण वे लंबे समय तक बाहर रहे हैं. हालांकि, इस चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लाहौर में चल रही त्रिकोणीय श्रृंखला के न्यूजीलैंड के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 58 रन बनाकर उन्होंने जबरदस्त वापसी की थी. वहीं सोमवार को विलियमसन 7000 वनडे रन तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए. इस मैच से पहले केन विलियमसन को वनडे में 7000 रन पूरे करने के लिए 132 रनों की जरूरत थी. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 133 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल कर ली. वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

विलियमसन ने 159 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की और इस तरह से सूची में विराट कोहली की जगह ले ली, जिन्होंने 161 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. वहीं दक्षिण अफ्रीकी एबी डिविलियर्स ने 166 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. अब विलियम्स ने इन दोनों दोस्तों को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज हाशिम अमला 150 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले शीर्ष पर हैं. यह केन विलियम्सन का दूसरा सबसे तेज शतक रहा.

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

हाशिम अमला – 150 पारियां

केन विलियमसन – 159 पारियां

विराट कोहली – 161 पारियां

एबी डिविलियर्स – 166 पारियां

सौरव गांगुली – 174 पारियां

रोहित शर्मा – 181 पारियां

वहीं मैच की बात करें तो डेब्यू करने वाले ओपनर मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने 148 गेंदों में 150 रन की पारी खेली. लाहौर में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 304/6 के स्कोर तक पहुंचाया. न्यूजीलैंड ने धीमी लेकिन अच्छी शुरुआत की, पहले 10 ओवर में 50 रन बनाए. पावरप्ले खत्म होने के तुरंत बाद ओपनर विल यंग आउट हो गए. लेकिन विलियमसन के आने पर रन रेट में तेजी आई. उन्होंने डेवोन कॉनवे के साथ दूसरे विकेट के लिए 155 गेदों पर 187 रन की साझेदारी की. कॉनवे 107 गेंदों में 97 रन बनाकर शतक से चूक गए, लेकिन विलियमसन ने सिर्फ़ 72 गेंदों में शतक पूरा कर लिया. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम थोड़ी लड़खड़ा गई, 39वें ओवर में डेरिल मिशेल और टॉम लैथम लगातार गेंदों पर सेनुरन मुथुस्वामी का शिकार बने. हालांकि इसके बाद नाबाद रहे विलियमसन ने ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. अब पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 फरवरी को होने वाले मुकाबले में जीतने वाली टीम से न्यूजीलैंड 14 फरवरी को भिड़ेगा. 

फील्डर की कमी पड़ी तो मैदान पर उतरा कोच, दक्षिण अफ्रीका के इतिहास में दोबारा ऐसा हुआ, Video

‘वह जुनून, वह आग, कभी नहीं…’ हाई क्लास परफॉर्मेंस के बाद गरजे शार्दुल, टीम में ‘दावेदारी’ के लिए ठोकी ताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें