17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

84,16,93,86,98,300 Rs में इस कंपनी को खरीदना चाहते है Elon Musk, मिला मजेदार जवाब

Elon Musk ने OpenAI को $97.4 बिलियन में खरीदने की पेशकश की, जिसे सैम ऑल्टमैन ने ठुकराते हुए कहा, "नहीं, धन्यवाद, लेकिन हम ट्विटर को खरीद लेंगे.

Elon Musk Offer to Buy Open AI : टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी Open AI को 97.4 बिलियन डॉलर में खरीदने की पेशकश की है. यह प्रस्ताव उनके एआई स्टार्टअप xAI और कुछ प्रमुख निवेश कंपनियों के माध्यम से दिया गया है. मस्क इस अधिग्रहण के जरिए ओपनएआई को पुनः एक नॉन-प्रॉफिट रिसर्च लैब बनाना चाहते हैं, ताकि यह अपने मूल चैरिटेबल मिशन पर लौट सके.

सैम ऑल्टमैन की प्रतिक्रिया

ओपनएआई ( Open AI )के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए मजाकिया अंदाज में एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया—”नहीं, धन्यवाद, लेकिन अगर आप चाहें तो हम ट्विटर को 97 बिलियन डॉलर में खरीद लेंगे.”

Open AI की स्थापना और विकास

ओपनएआई की स्थापना 11 दिसंबर 2015 को एलन मस्क, सैम ऑल्टमैन, ग्रेग ब्रॉकमैन, इल्या सुतस्केवर, वोजेक जरंबा, और जॉन शुलमैन सहित कई प्रमुख टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों और एआई रिसर्चरों ने की थी. प्रारंभ में यह एक नॉन-प्रॉफिट संस्था थी, लेकिन बाद में इसका मॉडल बदला गया.

ओपनएआई का मौजूदा मॉडल और वैल्यूएशन

ओपनएआई अब ‘capped-profit’ मॉडल पर काम करता है, जिसमें निवेशक केवल सीमित मुनाफा ही कमा सकते हैं. 2024 में, कंपनी ने 57,167 करोड़ रुपए (लगभग 40 बिलियन डॉलर) जुटाए, जिससे इसका कुल मूल्यांकन 13.60 लाख करोड़ रुपए (लगभग 157 बिलियन डॉलर) तक पहुंच गया. 

एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन के बीच टकराव

एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन के बीच विवाद लंबे समय से चला आ रहा है. 2015 में दोनों ने मिलकर ओपनएआई की स्थापना की थी, लेकिन बाद में मस्क इससे अलग हो गए और 2023 में प्रतिस्पर्धी एआई स्टार्टअप xAI की शुरुआत की. अगस्त 2024 में, मस्क ने ओपनएआई और उसके अधिकारियों पर अनुबंध उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया. उन्होंने दावा किया कि कंपनी ने सार्वजनिक भलाई के बजाय लाभ को प्राथमिकता दी.

एलन मस्क का दृष्टिकोण

10 फरवरी 2025 को मस्क ने कहा, “अब समय आ गया है कि ओपनएआई अपने मूल सिद्धांतों—ओपन-सोर्स और सुरक्षा-केंद्रित दृष्टिकोण—की ओर लौटे. हम सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा हो.”

अधिग्रहण की चुनौतियां और वित्तीय स्थिति

मस्क को इस बोली को सफल बनाने के लिए भारी मात्रा में फंड जुटाने की जरूरत होगी. वर्तमान में टेस्ला में उनकी हिस्सेदारी लगभग 165 बिलियन डॉलर की है, लेकिन 2022 में ट्विटर के अधिग्रहण के बाद उनके वित्तीय संसाधनों पर प्रभाव पड़ा है. संभावित रूप से, वह टेस्ला या स्पेसएक्स में अपनी हिस्सेदारी बेचकर या इसके खिलाफ ऋण लेकर इस बोली का वित्तपोषण कर सकते हैं.

विशेषज्ञों की राय

येल लॉ स्कूल के प्रोफेसर जोनाथन मैसी के अनुसार, यह प्रस्ताव ओपनएआई के बोर्ड के लिए एक कठिन निर्णय होगा. यदि वे इसे अस्वीकार करते हैं, तो उन्हें स्पष्ट रूप से यह बताना होगा कि ऐसा क्यों किया गया. UCLA लॉ सेंटर की कार्यकारी निदेशक रोज़ चैन लूई ने कहा कि मस्क की बोली ओपनएआई की गैर-लाभकारी संस्था के नियंत्रण को पुनः निर्धारित करने का प्रयास है.

Also Read : कौन-कौन से देश भारत को बेच रहे कच्चा तेल? यहां देखें 40 देशों की पूरी सूची

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें