19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘हेल्लो, 50000 लेकर नेपाल बॉर्डर आइए…’ बिहार में दोस्तों ने ही छात्र का किया अपहरण, मोबाइल बनी वजह

Bihar News: बिहार के सुपौल में दोस्तों ने मिलकर एक किशोर को अगवा कर लिया. उसके पिता को फोन करके फिरौती की डिमांड की. पुलिस ने किशोर को सकुशल बरामद कर लिया.

बिहार के सुपौल जिले में अपहरण का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें अपहरणकर्ता कोई और नहीं बल्कि उस किशोर का दोस्त ही था. दोनों एक ही कमरे में रहते थे. किसी तरह किशोर से अपने रूम पार्टनर का मोबाइल फोन टूट गया था. जिसके बाद दोनों के बीच की दोस्ती दुश्मनी में बदल गयी और दोस्तों ने मिलकर उस लड़के का अपहरण ही कर लिया. उसके पिता से फिरौती की डिमांड की गयी. हालांकि पुलिस ने अगवा हुए किशोर को बरामद कर लिया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया.

सुपौल में किशोर का अपहरण

सुपौल जिले के निर्मली थाना क्षेत्र की यह घटना है. निर्मली प्रखंड के एक गांव के 15 वर्षीय किशोर को उसके दोस्तों ने अगवा कर लिया. पहले उसे झांसे में रखकर निर्मली में सिनेमा हॉल के पास बुलाया. जहां उसके दो दोस्त समेत कुल 5 युवक मौजूद थे. उसके बाद किशोर को सबने मिलकर अगवा कर लिया. इसकी जानकारी परिजन को नहीं थी.

ALSO READ: अवैध हथियार खरीदने मुंगेर आए 11 लोग गिरफ्तार, पटना के इंडिगो मैनेजर हत्याकांड से बरी हुए दो शख्स भी धराए

पिता को फिरौती के लिए आया फोन

इस बीच रविवार की शाम करीब 5 बजकर 30 मिनट पर अगवा किए गए किशोर के पिता के पास फोन कॉल आता है. ये कॉल फिरौती के लिए की गयी थी. किशोर के पिता से 30 हजार रुपए की डिमांड की गयी और पैसे लेकर नरही चौक बुलाया गया. धमकी दी गयी कि अगर पैसे लेकर नहीं आए तो बेटे को मौत के घाट उतार दिया जाएगा.

पैसे लेकर नेपाल बॉर्डर पर बुलाया

अगवा हुए किशोर के पिता के पास रात में करीब 9 बजकर 15 मिनट पर फिर से कॉल आता है. इसबार फिरौती की रकम को बढ़ा दिया गया. उनसे कहा गया कि अब 50 हजार रुपए देने होंगे और पैसे लेकर नेपाल बॉर्डर बुलाया गया. जिसके बाद पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन में आयी और तकनीकी आधार पर जांच शुरू कर दिया.

पुलिस ने किशोर को बरामद किया

पुलिस ने मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करना शुरू किया और इसके जरिए वो अगवा हुए किशोर तक पहुंच गयी. किशोर को सकुशल बरामद कर लिया गया. जबकि एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं अगवा हुए किशोर के घर लौटने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें