Israel Hostage : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यदि हमास सभी बंधकों को शनिवार दोपहर तक रिहा नहीं करता है तो खतरनाक अंजाम भुगतना होगा. इजराइल और हमास के बीच हुआ सीजफायर समझौता रद्द कर दिया जाना चाहिए. ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह इजराइल पर निर्भर करता है, वह क्या करेगा. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर बचे हुए बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो ‘‘तबाही आ जाएगी.’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें आशंका है कि कई लोग मारे गए हैं.
हमास ने इजराइल पर सीजफायर का आरोप लगाया
हमास ने इजराइल पर सीजफायर समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. उसने कहा कि इजराइल शनिवार को बंधकों को मुक्त किये जाने में देरी करेगा. हमास नेता अबू ओबैदा ने इजराइल पर सीजफायर समझौते का पिछले तीन सप्ताह से व्यवस्थित उल्लंघन करने का आरोप लगाया और कहा कि शनिवार की रिहाई में देरी होगी.
ये भी पढ़ें : Viral Video : बंधकों की रिहाई पर क्यों भड़का इजराइल, देखें क्या है वीडियो में
इसके बाद, एक इजराइली अधिकारी के हवाले से मीडिया में खबर है कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बंधकों की रिहाई में देरी संबंधी हमास के ऐलान को लेकर अलर्ट हैं. वे सुरक्षा अधिकारियों से मामले को लेकर राय ले रहे हैं.
हमास और इजराइल ने पांच बार बंधकों की अदला-बदली की
पिछले महीने सीजफायर समझौता लागू होने के बाद से हमास और इजराइल ने पांच बार बंधकों की अदला-बदली की है. इसमें 21 बंधकों और 730 से अधिक कैदियों को रिहा किया गया है. अगली अदला-बदली शनिवार को तय है. समझौते के तहत सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों के बदले तीन इजराइली बंधकों को रिहा किया जाना था.
To Hamas, a hostage release is a propaganda opportunity.
— Israel Defense Forces (@IDF) February 9, 2025
Watch as they twist the story of their terrorism, and publish it in the media in an attempt to manipulate the world. pic.twitter.com/ICicwW6eHJ
बंधकों की रिहाई के तरीके से भड़का इजराइल
कुछ दिन पहले इजराइल डिफेंस फोर्स ने एक वीडियो जारी किया था. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, ”हमास बंधकों की रिहाई कर रहा है, लेकिन वह इसका दुष्प्रचार भी करता नजर आ रहा है. देखिए कैसे अपने आतंकवाद की कहानी को तोड़-मरोड़कर वह पेश करते हैं. दुनिया को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है.”