19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Photos: बिहार-यूपी बॉर्डर पर महाजाम, रेलवे स्टेशन भी पूरा पैक, महाकुंभ जाने वालों की देखिए भीड़

Photos: बिहार-यूपी बॉर्डर पर महाजाम की स्थिति बनी है. महाकुंभ स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर भी है. देखिए तस्वीरें...

प्रयागराज जाने वाले रूटों पर जाम की समस्या पिछले कुछ दिनों से दिखी है . 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का हुजूम भी बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से प्रयागराज जाने वाली सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग रही है. वहीं बिहार से यूपी जाने वाले भारी वाहनों पर रोक लगी हुई है. पटना, सासाराम, कैमूर समेत कई जगहों पर सड़क पर भारी जाम सोमवार को भी लगा रहा. हजारों वाहन फंसे हुए रहे. वहीं बिहार के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. महाकुंभ जाने वाले ट्रेनों में मारा-मारी है.

भारी वाहनों को यूपी में एंट्री नहीं, बिहार में लगा महाजाम

यूपी की चंदौली पुलिस ने बिहार से जाने वाले भारी वाहनों की यूपी में एंट्री पर रोक लगा दी है. जिससे सोमवार को भी बिहार-यूपी बॉर्डर इलाके में भारी जाम लगा रहा. पिछले एक सप्ताह से इस तरह की जाम की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. पश्चिम बंगाल, झारखंड समेत अन्य प्रदेशों से आ रहे श्रद्धालुओं को भी जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. एंबुलेंस व अन्य वाहन भी घंटों तक लाइन में लगे रहे और सड़क पर धीरे-धीरे ये वाहन रेंगते दिखे.

ALSO READ: ‘हेल्लो, 50000 लेकर नेपाल बॉर्डर आइए…’ बिहार में दोस्तों ने ही छात्र का किया अपहरण, मोबाइल बनी वजह

Copy Of Add A Heading 2025 02 11T101209.072
बिहार में महाजाम

सासाराम में टोल प्लाजा पर लगी हजारों वाहनों की कतार

सासाराम में एनएच 17 से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के साथ पूर्वोत्तर के राज्यों से श्रद्धालु आ रहे हैं. वाहनों की संख्या बढ़ती गयी तो सोमवार को टोल प्लाजा पर महाजाम दिखा. बता दें कि सासाराम से प्रयागराज जाने तक कुल पांच जगहों पर टोल प्लाजा है. लगभग सभी टोल पर अभी वाहनों का हुजूम है. बीते 24 घंटे में करीब 37 हजार वाहन टोल से गुजरे हैं. करीब पांच किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई दिखी.

Copy Of Add A Heading 2025 02 11T101240.915
बिहार में महाजाम

कैमूर में महाजाम, 7 किलोमीटर तक वाहनों की कतार

सोमवार की शाम से यूपी के चंदौली की पुलिस ने बिहार से आने वाले भारी वाहनों पर रोक लगायी तो कैमूर में महाजाम फिर से लगा. यूपी-बिहार बॉर्डर पर दिल्ली से कोलकाता जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 19 सोमवार को वाहनों से खचाखच भरी रही. मोहनिया के बरेज गांव से मुठानी तक सासाराम से आने वाले लेन में महाजाम लगा रहा. करीब 7 किलोमीटर तक यहां जाम सोमवार को दिखा.

Swatantrata Senani News 1
Photos: बिहार-यूपी बॉर्डर पर महाजाम, रेलवे स्टेशन भी पूरा पैक, महाकुंभ जाने वालों की देखिए भीड़ 6

पटना जंक्शन पर मारामारी

बिहार के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भी श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है. ट्रेनों में मारामारी है. 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के स्नान को लेकर पटना जंक्शन के अधिकतर प्लेटफॉर्म ओवरलोड दिख रहे हैं. पटना-प्रयागराज कुंभ स्पेशल ट्रेन में बैठने के लिए 5000 से अधिक लोग प्लेटफॉर्म पर खड़े थे. ट्रेन के लगते ही दरवाजे की गैलरी से लेकर टॉयलेट तक खचाखच भर गए. कई ट्रेनों के कोच अंदर से बंद मिले जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई. कई महिलाएं दौड़ते हुए प्लेटफॉर्म पर गिर गयीं तो कई के बैग छूट गए.

Copy Of Add A Heading 2025 02 11T101123.747
Photos: बिहार-यूपी बॉर्डर पर महाजाम, रेलवे स्टेशन भी पूरा पैक, महाकुंभ जाने वालों की देखिए भीड़ 7

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी उमड़ी भीड़, मधुबनी में हंगामा

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ सोमवार रात को उमड़ गयी. भीड़ अनियंत्रित हो गयी. कई यात्रियों ने पवन एक्सप्रेस छूटने पर हंगामा किया तो अन्य ट्रेनों में भी चढ़ने की होड़ लगी रही. मधुबनी में ट्रेन की एसी बोगी नहीं खुलने पर यात्री आक्रोशित हो गए और जमकर तोड़फोड़ की.

Copy Of Add A Heading 2025 02 11T101343.697
बिहार की ट्रेनों में भीड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें