Jharkhand Nikay Chunav News, रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी भी तेज हो गयी है. इसकी तैयारी भी जोर शोर से चल रही है. राज्य सरकार ने ओबीसी आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया शुरू की है. इसके तहत कई जिलों में ओबीसी सर्वेक्षण पूरा हो चुका है. हालांकि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर होगा या फिर गैर दलीय आधार पर.लेकिन प्रमुख राजनीतिक दल इस चुनाव को लेकर सक्रिय हो गये हैं. साथ ही नगर निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए रणनीति बना रहे हैं.
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने की थी बैठक
पिछले दिनों कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने प्रमुख नेता के साथ बैठक कर निकाय चुनाव को लेकर विचार किया था. इसके बाद नगर निकाय चुनाव के सफल संचालन के लिए 11 सदस्यीय प्रदेश चुनाव सिमित, नगर निगम के लिए नौ सदस्यीय सिमित और नगर परिषद और नगर पंचायत के लिए पांच‐पांच सदस्यीय समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया.
झारखंड की राजनीति से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
भाजपा ने भी तैयारी का किया दावा
इधर भाजपा फिलहाल अपने सांगठिनक चुनाव की प्रक्रिया में जुटी हुई है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि हर चुनाव के लिए भाजपा तैयार रहती है. नगर निकाय चुनाव में भी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ चुनाव में उतरेंगे, चाहे चुनाव दलीय आधार पर हो या गैर दलीय आधार पर.
प्रदेश जदयू ने भी तेज की तैयारी
प्रदेश जदयू ने भी निकाय चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो के निर्देश पर कोषांग का गठन करने की कवायद शुरू की जा रही है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने भी झारखंड में चुनाव लड़ने की तैयारी में अपनी प्रदेश कमेटी का विस्तार किया है. साथ ही अपने उम्मीदवार उतारने की भी योजना बना रही है. वहीं, दूसरी तरफ राज्य निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव की तैयारीयां तेज कर दी है. भारत निर्वाचन आयोग से नवीनतम मतदाता सूची के आधार पर वॉर्ड का पुनर्गठन किया जा रहा है.