Ranveer Allahbadia: पॉपुलर पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने हाल ही में कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में एक कंटेस्टेंट के परिवार पर विवादित टिप्पिणी की, जिसके बाद से ही वह चर्चे में बने हुए हैं. यूट्यूब पर ‘बियर बाइसेप्स’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले रणवीर इलाहाबादिया को मशहूर कवी और लेखक जावेद अख्तर और शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना ने फटकार लगाई है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
मुकेश खन्ना ने रणवीर की लगाई क्लास
मुकेश खन्ना ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट पर लिखा है, “ये क्या अश्लीलता है. कोई थप्पड़ क्यों नहीं मारता इन्हें.” इसके नीचे उन्होंने कैप्शन में लिखा, “यह दुखद है कि रणवीर इलाहाबादिया जैसे सफल यूट्यूबर ने इंडिया गॉट टैलेंट (इंडिया गॉट लैटेंट) नामक कार्यक्रम में एक भयानक बयान दिया. यह माता-पिता और सेक्स से जुड़ा हुआ है. यह हमारे देश के युवाओं को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की शक्ति का दुरुपयोग करने के लिए दी गई अनुचित स्वतंत्रता को दर्शाता है.” उन्होंने आगे कहा, “यह पहली बार नहीं है जब सीमा पार की गई है. यह एक गंभीर अपराध है. इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. इस तरह के अभद्र और गैरजिम्मेदाराना बयान देने वाले लोगों को हतोत्साहित करने के लिए कड़ी सजा दी जानी चाहिए. मेरे पास ऐसे लोगों के लिए सजा है. काला मुंह करके गधे पर बिठा कर उन्हें शहर भर में घुमाओ. अगली बार कोई नहीं करेगा.”
‘गाली भाषा की मिर्च है…’
रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर जावेद अख्तर ने भी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने सपन वर्मा, बिसवा कल्याण रथ और श्रीजा चतुर्वेदी के साथ बातचीत के दौरान कॉमेडी में अभद्र भषा का उपयोग करने पर कहा, “मैं आपको एक बात बताता हूं. ओडिशा, बिहार और मैक्सिको, दुनिया में जहां भी गरीबी है, लोग खूब मिर्च खाते हैं क्योंकि वहां का खाना बेस्वाद होता है. इसलिए स्वाद के लिए वे मिर्च खाते हैं. गाली भाषा की मिर्च है. अगर आप अच्छी भाषा बोल सकते हैं और अगर आप काफी मजाकिया हैं, तो आपको इस मिर्च की जरूरत नहीं है. अगर बातचीत बेस्वाद है, तो आप उसमें कुछ गालियां डाल देंगे.”
यह भी पढ़े: Samay Raina: ‘मां कसम इंटरनेट फट जाएगा…’, विवादों के बीच समय रैना का आपत्तिजनक ऑडियो क्लिप वायरल