14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों ने की स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में पत्थरबाजी

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर करीब-करीब सभी एनएच व एसएच जाम की स्थिति झेल रहे है. यूपी से मिलनेवाली सभी अन्य राज्य की सीमा पर भारी जाम है.

चंदवा. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर करीब-करीब सभी एनएच व एसएच जाम की स्थिति झेल रहे है. यूपी से मिलनेवाली सभी अन्य राज्य की सीमा पर भारी जाम है. लोग त्राहिमाम कर रहे है. सड़कों की यह जाम अब ट्रेनों तक आ पहुंची है. इलाहाबाद जानेवाली करीब-करीब सभी ट्रेनों में मारामारी की स्थिति है. टोरी रेलवे जंक्शन में भी यात्रियों की भारी भीड़ दिख रही है. सोमवार की शाम टोरी रेलवे स्टेशन में स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12873) आने के बाद भी ऐसी ही स्थिति दिखी. प्लेटफार्म नंबर चार यात्रियों से खचाखच भरा था. जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म में रूकी. लोग ट्रेन पर सवार होने के लिए आगे बढ़े, पर अधिकांश बोगी के दरवाजे भीतर से बंद थे. बाहर यात्रियों ने दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया. दरवाजा नहीं खुला तो गुस्साए यात्रियों ने ट्रेन में तोड़फोड़ व पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. इस दौरान लोग टिकट-फीकट छोड़ो, एसी में चढ़ो बोलते भी सुने गये. काफी हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद यहां आरपीएफ की टीम पहुंची. भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया. भीड़ बेकाबू थी, रेल पुलिस ने कुछ बोगी के दरवाजे खुलवाए. बावजूद अधिकांश दरवाजे बंद ही रहे. अधिकांश यात्री स्टेशन पर ही रह गये. उन्हें बाद में गरीब रथ एक्सप्रेस से गंतव्य तक भेजा गया. इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि यहां अत्याधीक भीड़ हो गयी थी. ट्रेन आने के बाद कुछ यात्री छूट गए थे, जिन्हें बाद में गरीब रथ एक्सप्रेस से गंतव्य तक भेजवाया गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि महाकुंभ जानेवाली अत्यधिक भीड़ के कारण इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें