सहरसा . लोकसभा में सांसद दिनेश चंद्र यादव ने मंगलवार को शून्यकाल के दौरान जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र के एनएच 106 उदाकिशुनगंज से विहपुर के बीच कोसी नदी पर पुल सहित फुलौत से उदाकिशुनगंज 20 किलोमीटर पथ के निर्माण का शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था. इसका निर्माण मार्च 2024 तक पूर्ण होने की तिथि निर्धारित थी. लेकिन इस पथ के कोसी नदी पर हाई लेवल ब्रिज का कार्य अभी तक 50 प्रतिशत ही हुआ है. फुलौत से उदाकिशुनगंज तक पथ में मिट्टी, कलभर्ट व कहीं-कहीं मेटल बिछाकर छोड़ दिया गया है. उसी तरह एनएच 107 महेशखूंट सहरसा पुर्णियां का निर्माण कार्य वर्ष 2022 में पूर्ण होना था. लेकिन उसमें मीरगंज चौक, दीनापट्टी, राजपुर, तुनियाही, मिठाही, सहरसा सर्वाढ़ाला एवं सिमरी बख्तियारपुर के नजदीक आरओबी का पिलर बनाकर छोड़ दिया गया है. पथ का निर्माण भी अधूरा है. उस क्षेत्र के लिए इतनी बड़ी महत्वाकांक्षी योजना का कार्य समय पर पूर्ण नहीं होना आश्चर्य की बात है. आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है. उन्होंने मंत्री सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय से आग्रह किया कि इस कार्य को जनहित में शीघ्र पूरा करा दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है