पाकुड़िया. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के तत्वावधान में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा प्रखंड में मंगलवार से शुरू हुई. प्रथम पाली पौने 10 बजे से एक बजे तक और इंटर की परीक्षा दो बजे से 5.15 बजे तक निर्धारित है. प्रखंड के तीन परीक्षा केंद्रों में से दो केंद्र में मंगलवार को वार्षिक मैट्रिक परीक्षा वोकेशनल विषय में कुल 209 परीक्षार्थी शामिल हुए. दोनों केंद्रों में सभी परीक्षार्थी उपस्थित थे. राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय में सभी 56 परीक्षार्थी एवं कन्या उच्च विद्यालय पाकुड़िया में 153 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुई. बीडीओ सोमनाथ बनर्जी एवं थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने घूम-घूम कर परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है