झाझा. थाना क्षेत्र के पिपराडीह मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने थाना में आवेदन देते हुए अपने नाबालिग भतीजी का अपहरण कर शादी कर लेने को लेकर थाना में आवेदन दिया है. दिये आवेदन में व्यक्ति ने बताया कि बीते 10 फरवरी की सुबह 5:00 बजे से मेरी नाबालिग भतीजी लापता है. आशंका है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर कर अपहरण कर लिया गया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर इसकी छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है