17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा: जूता-मोजा पहनकर आने वाले परीक्षार्थी को नहीं मिलेगी प्रवेश की अनुमति

मैट्रिक परीक्षा में इस बार जूता-मोजा पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा.

कटिहार. मैट्रिक परीक्षा में इस बार जूता-मोजा पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इस आशय को लेकर स्पष्ट दिशानिर्देश जारी किया गया है. उल्लेखनीय है कि बिहार बोर्ड की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) 17 फरवरी से शुरू होगी. यह परीक्षा 25 फरवरी तक चलेगी. बोर्ड की ओर से परीक्षा को लेकर जारी दिशा निर्देश में कहा है कि परीक्षा केंद्र पर जूता-मोजा में आना वर्जित है. परीक्षा देने के लिए चप्पल में ही आना होगा. बोर्ड ने यह साफ कहा है कि यदि कोई परीक्षार्थी जूता-मोजा में आये तो उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. साथ ही बोर्ड ने यह भी कहा है कि परीक्षा केंद्र पर विलंब से पहुंचने वाले परीक्षार्थी यदि जबरदस्ती अवैध रूप से परीक्षा परिसर में प्रवेश करेंगे तो उन्हें दो वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा. बोर्ड ने यह भी हिदायत दी है कि अगर कोई परीक्षार्थी चहारदिवारी फांदकर अवैध रूप से परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे उन्हें क्रिमिनल ट्रेसपास की श्रेणी में रखा जायेगा. ऐसे परीक्षार्थियों पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी. समिति ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति देने वाले केन्द्राधीक्षक के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी. समिति की ओर से जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले प्रवेश मिलना शुरू हो जायेगा. परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिया जायेगा. मालूम हो कि इस परीक्षा में जिले में 32037 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.

पहली पाली पूर्वाह्न 9:30 बजे से होगी शुरू

समिति की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार पहली पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9:30 बजे से शुरू होगी. यह परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले से प्रवेश मिलना शुरू हो जायेगा. यानी पूर्वाह्न 8:30 बजे से केंद्र पर प्रवेश मिलना शुरू हो जायेगा तथा पूर्वाह्न 9.00 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2.00 बजे से शुरू होगी तथा इसके लिए परीक्षार्थी को अपराह्न 1:30 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें