17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिपराही नाग व परमानंदपुर मौजा में एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण जल्द : सीओ

बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि जितनी भी योजनाएं पूर्व में ली गई है सभी क्रमबद्ध किया जाएगा

– प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में हुई पंचायत समिति की बैठक – बैठक में सदस्यों ने खुलकर रखी अपनी समस्या वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख तरुण राम की अध्यक्षता में व बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा की मौजूदगी में पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में परमानंदपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुसहरू शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को लेकर समस्या है कि भवन बने हुए हैं लेकिन कोई भी स्वास्थ्य कर्मी नहीं पहुंचते हैं. विशनपुर शिवराम के मुखिया प्रतिनिधि ने भी यहीं समस्या सुनाई. उनका कहना था कि जहां वर्षों से भाड़े के कमरे में उपस्वास्थ्य केंद्र चलता था. अब बंद पड़ा हुआ है. दीनबंधी पंचायत के मुखिया अख्तर आलम ने कहा कि षष्टम वित्त आयोजन भुगतान में परेशानी हो रही है मजदूर का भुगतान नहीं हो पा रहा है. जिनसे समान लिया गया है वो भी परेशान कर रहे हैं. हृदयनगर पंचायत समिति प्रतिनिधि रोशन कुमार यादव ने कहा कि पिछले तीन साल से योजना दी गई है लेकिन काम नहीं हो रहा है. मीटिंग के नाम पर समिति सदस्य बैठक में आने के लिए तैयार नहीं होते हैं. कुल मिलाकर सभी योजना के नाम पर खाना पूर्ति हो रही है. भीमनगर समिति सदस्य परवेज अहमद ने कहा कि तीन साल पहले ही नाला को लेकर प्राक्कलन तैयार किया गया था लेकिन योजना पहले की तरह बनी हुई है तो विकास कैसे होगा. दीनबंधी पंचायत के समिति सदस्य धनेश्वरी देवी ने कहा कि उनके क्षेत्र में तीन योजना का काम अब तक नहीं हुआ है. विसनपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने कहा सिंचाई को लेकर बिजली नहीं मिल रही है. खेती के लिए खेत तक बिजली नहीं जाने से खेतों में पानी नहीं पहुंच रहा है. बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि जितनी भी योजनाएं पूर्व में ली गई है सभी क्रमबद्ध किया जाएगा. वर्तमान समय में आवास योजना को लेकर सर्वे का काम किया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र में वैसे लोग जिन्हें झुग्गी झोपड़ी है उन सभी परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ निश्चित मिलेगा. जहां तक भूमिहीन का सवाल है तो उन्हें अलग से भूमि के लिए भी राशि आवंटित की जाएगी. बैठक में मौजूद सभी पंसस ने नल जल को लेकर शिकायत की है. पंसस का कहना था कि किसी भी पंचायत के सभी वार्डों में पूर्णरूपेण हर घर नल का जल नहीं मिल रहा है. राशन कार्ड को लेकर समस्या हो रही है. पहले आरटीपीएस से नाम जोड़ने का किया जाता था जो बंद है. सीओ हेमंत ने कहा कि भूमिहीन के लिए भी प्रावधान है, बंदोबस्त की जाएगी लेकिन उन्हें ठीक से चिन्हित करने की जरूरत है. इसके लिए बार्डर क्षेत्र के मुखिया और समिति सदस्य ख़ास ख्याल रखेंगे. उन्होंने बताया कि बाढ़, पोखर, पाइन, अहार और भिंडा में कार्य करने से बचे क्योंकि इन क्षेत्र की भूमि में एनओसी देने में समस्या आ सकती है. दान की भूमि में स्टाम्प पर जरूर लिखवा लें. किसी की रैयती पर किसी प्रकार की योजना का कार्य नहीं करें. आगे सीओ श्री हेमंत ने कहा कि एयरपोर्ट को लेकर जमीन अधिग्रहण करने का कार्य किया जाएगा. पिपराही नाग और परमानंदपुर में मौजा में एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण करने का कार्य किया जाएगा. पिपराही नाग और परमानंदपुर में मौजा में एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण जल्द ही कर लिया जाएगा. उन्होंने परमानंदपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि को स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि तीन दिनों में 68 खेसरा को चिह्नित कर अधिग्रहण का कार्य किया जाएगा. इसके लिए सभी वार्ड सदस्य और मुखिया के साथ साथ स्थानीय रैयत के मदद की आवश्यकता है. बैठक की समाप्ति के बाद बीडीओ ने धन्यवाद ज्ञापन किया. उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद फिर से बैठक की जाएगी क्योंकि अधिकांश विभाग के पदाधिकारी इंटर की परीक्षा में व्यस्त है. आप लोगों की जो भी योजनाएं हैं वें सभी कार्यपालक सहायक को सौंप दें. बैठक में सीओ हेमंत कुमार अंकुर, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार, उप प्रमुख बीबी आयशा, मुखिया संघ अध्यक्ष नेहा मौसम खेड़वार, मुसहरू शर्मा, दिनबंधी पंचायत मुखिया अख्तर आलम, मो ईशा, जयप्रकाश पासवान, कपिलेश्वर सिंह, बीबी गुलेशा, सुशीला देवी, कार्यपालक सहायक रणधीर कुमार, जेई विपेश कुमार, संतोष कुमार, मनरेगा एई आदित्य कुमार, ममता देवी, पूजा देवी, राजेश पुनसिया, प्रवेज अहमद, पवन मेहता, प्रमिला देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें