भरगामा. प्रखंड क्षेत्र में पीएम आवास योजना प्लस टू के चल रहे सर्वेक्षण कार्य का बीडीओ ने जायजा लिया. बीडीओ शशि भूषण सुमन ने सिरसिया हनुमानगंज, सिरसिया कला, कुशमौल, जयनगर, सिमरबनी, शंकरपुर, रघुनाथपुर सहित अन्य कई पंचायतों में मंगलवार को पहुंचकर पीएम आवास योजना प्लस टू के तहत पात्र लाभुकों का नाम जोड़ने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया. निरीक्षण में बीडीओ ने आवास सहायक व सर्वेयर को स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी पात्र लाभुक योजना से वंचित न रहे. इस दौरान बीडीओ ने पात्र लाभुकों को बताया कि वे अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहले जॉब कार्ड बनवाएं. क्योंकि इसके बिना पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा. अब तक 3261 लाभुक का नाम आवास योजना के लिए जोड़ा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है