मुंगेर सदर प्रखंड के बाल्मीकि मैदान शीतलपुर में ऑल इंडिया रविंद्र प्रसाद सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का मंगलवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें मुंगेर ने बरौनी कोटाईब्रेकर में 4-3 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. मुंगेर और बरौनी का मैच टूर्नामेंट में अब तक खेले गये मैच में सबसे अधिक रामांचपूर्ण रहा. खेल शुरू होते ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. जिसके कारण पहले हाफ का मैच गोल रहित बराबरी पर रहा. दूसरे हाफ के खेल में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर दबाव बनाने का भरसक प्रयास किया. लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी और दूसरे हाफ का खेल भी गोलरहित बराबरी पर ही रहा. जिसके कारण निर्णायक मंडल ने मैच का फैसला टाईब्रेकर से कराया. ट्राइब्रेकर में मुंगेर टीम 4-3 से विजयी रही. मुंगेर टीम के खिलाड़ी मो. अरबाज को मैन ऑफ द मैच दिया गया. निर्णायक मंडली में अजय कुमार, राहुल कुमार, मनीष कुमार और संतोष कुमार शामिल थे. पूर्व मुखिया पूर्वनदु नारायण सिंह, साहब मलिक, फकीरा यादव, राजेश कुमार पासवान, मुकेश कुमार सिंह उर्फ मुखिया जी सहित अन्य मौजूद थे. जिला फुटबॉल संघ के सचिव एवं टूर्नामेंट के संयोजब भवेश कुमार बंटी ने बुधवार को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में एकलव्य बिहार का मुकाबला खगड़िया से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है