14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर: कतरनी चावल-चूड़ा, मखाना व मशरूम से गुलजार रहेगा पीएम मोदी का कार्यक्रम, कृषि विभाग कर रहा तैयारी

भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को लेकर कृषि विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है.

भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हवाई अड्डा में आयोजित सभा में कतरनी चावल व चूड़ा की सोंधी खुशबू फैली रहेगी. इसकी तैयारी जिला कृषि पदाधिकारी प्रेम शंकर प्रसाद व उनकी टीम के द्वारा तैयारी की जा रही है. पीएम की सभा में देश व विदेशों तक जाने वाली कतरनी चावल व चूड़ा, मखाना व मशरूम का स्टॉल लगाया जायेगा. यह स्टॉल वैसे प्रगतिशील किसानों द्वारा लगाये जायेंगे, जिसके द्वारा इसका इसे तैयार किया जाता है. बिहार में पीएम की सभा के दौरान ऐसा पहली बार हो रहा है. किसान सभा में जिले के वैसे किसान जिन्होंने कृषि क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की है. कृषि विभाग द्वारा ऐसे किसानों की सूची तैयार की जा रही है. यही किसान जिले के सभी कृषि सेक्टरों से होंगे. विभाग किसानों की सूची तैयार कर मुख्यालय भेजेगा. स्वीकृति मिलने के बाद किसानों की वरीयता सूची बनायी जायेगी.

जिला कृषि विभाग कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा

जिला कृषि विभाग पीएम की किसान सभा की सफलता में जुटा है. अधिकारियों व कर्मियों के बीच जिम्मेदारियों का निर्धारण किया जा रहा है. साथ ही यह निर्देश भी दिया गया है कि अपने कार्य को पूरी निष्ठा के साथ करें.  जिला कृषि पदाधिकारी प्रेम शंकर प्रसाद ने बताया कि किसान सभा के लिए जिले के वैसे प्रगतिशील किसानों की सूची तैयार की जा रही है, जिन्होंने कृषि के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

इसे भी पढ़ें: प्रगति यात्रा के महज 10 दिन बाद टूटकर बिखरने लगा सड़क पर लगा पेवर ब्लॉक, सीढ़ी में आयी दरार

14 को 13 जिलों के भाजपा पदाधिकारियों की टाउन हॉल में बैठक

प्रधानमंत्री की किसान सभा को सफल बनाने को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत झाेंक दी है. पार्टी के बड़े पदाधिकारियों व मंत्रियों का बुधवार से आना शुरू हो जायेगा. इतना ही नहीं सभा के पांच दिन पहले से पार्टी के कई बड़े नेता भागलपुर में कैंप करेंगे. एनडीए के घटक दल भी तैयारी में जुट गया है. सभा की सफलता के लिए 14 फरवरी को टाउन हॉल में 13 जिलों के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक होगी. इस बैठक को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, बिहार के संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानियां सहित कई नेता व मंत्री संबोधित करेंगे. किसान सभा की तैयारी को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आयेंगे. किसान सभा की सफलता को लेकर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, विधायक ई. शैलेंद्र, विधायक ई. ललन पासवान, विधायक पवन यादव, विधान पार्षद डॉ एन के यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा सहित पार्टी के पदाधिकारी व सदस्य लगे हुए हैं. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता जोश-खरोश के साथ जुट गये हैं.

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में दरोगा ने काम के बदले मांगा 75 हजार, विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर ऐसे किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें