22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमांचल एक्सप्रेस में भीड़ व बोगी लॉक रहने के कारण सैकड़ों यात्रियों का छूटा ट्रेन

ट्रेन छूटने के बाद आक्रोशित यात्रियों ने अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर जमकर बवाल काटा

अररिया. अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात 9:45 मिनट पर उस समय यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया जब जोगबनी से आनंद विहार दिल्ली जा रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12 487 में कुंभ स्नान को लेकर ट्रेन में अप्रत्याशित भीड़ रहने व ट्रेन के बोगी का मुख्य दरवाजा लॉक रहने के कारण दर्जनों यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाये. ट्रेन अररिया कोर्ट से अगले स्टेशन के लिए प्रस्थान कर गयी. ट्रेन छूट जाने के बाद यात्रियों ने प्लेटफार्म पर हंगामा करना शुरू कर दिया. हालांकि ट्रेन के अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद आरपीएफ कमलजीत द्वारा ट्रेन के कई बोगी के मुख्य द्वार को खुलवा कर यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ाया. बावजूद इसके सैकड़ों यात्री ट्रेन में नही चढ़ पाये. ट्रेन छूटने के बाद आक्रोशित यात्रियों ने अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर जमकर बवाल काटा. वहीं मौके पर उपस्थित यात्री हरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि उन्हें सीमांचल एक्सप्रेस से मुगलसराय जाना था. जिसके लिए उन्होंने आज के डेट में चार टिकट बुक करवाया था. एसआइ में उनका चार्ट टिकट था. लेकिन एसआइ बोगी अंदर से बंद था. वह लोग ट्रेन में चढ़ नहीं पाये. उन्हें परिवार को लेकर डॉक्टर के पास जाना था. लेकिन वह ट्रेन पर नहीं चढ़ पाये., वहीं ट्रेन के छूटने के बाद हंगामा कर रहे आक्रोशित यात्रियों को आरपीएफ प्रभारी व स्थानीय बुद्धिजीवी रंजीत दास, वार्ड पार्षद श्याम मंडल ने समझा बुझा कर शांत कराया. ट्रेन छूटने वाले अनारक्षित टिकट वाले लगभग दर्जनों रेल यात्रियों ने रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर से अपना रेल टिकट कैंसिल कराया. जबकि ट्रेन छूटने के बाद आरक्षित श्रेणी का टिकट वाले लगभग यात्री टीडीआर के माध्यम से अपना रेल टिकट को वापस कराने का प्रक्रिया में जुटे रहे. वहीं अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ जवान बताया कि कुंभ नहाने जाने को लेकर यात्रियों की काफी भीड़ होने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें