22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलिया के चक्कर में न आयें लाभुक, कार्यालय पहुंच दें जानकारी

बिचौलिया के चक्कर में न आयें लाभुक, कार्यालय पहुंच दें जानकारी

शंकरपुर. पीएम आवास योजना में पात्र लाभार्थियों के लिए पंचायत में आवासहीन परिवारों के लिए सर्वे का काम किया जा रहा है. इसको लेकर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ तेज प्रताप त्यागी ने सर्वे कार्य में लगे कर्मियों के साथ बैठक की. बीडीओ ने बताया कि सभी पंचायतों के लिए एक रोस्टर बनाया गया है. रोस्टर में अंकित तिथि के अनुसार चिन्हित वार्ड में कर्मी सर्वे का कार्य करेंगे. साथ ही आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना का लाभ लेने या सर्वेक्षण में नाम जुड़वाने के लिए बिचौलिया के चक्कर में न आये. सर्वेक्षण कार्य स्वयं आप आवास एप के माध्यम से कर सकते हैं. आवास सहायक, पीआरएस या पंचायत सचिव आपके घर पहुंचकर सर्वे का काम करेंगे. बीडीओ ने बताया कि आवास सर्वेक्षण कार्य के दौरान बिचौलिया सक्रिय होने की सूचना मिल रही है. बिचौलिया से आमलोगों को बचने की जरूरत है. सर्वे के नाम पर पैसा या अन्य कुछ चीज का किसी के द्वारा मांग किया जाता है तो उसकी जानकारी तुरंत सरकारी मोबाइल नंबर 9031071603 पर या कार्यालय पहुंचकर दें. ऐसे कर्मी या बिचौलिया के ऊपर कार्रवाई की जायेगी. आवासहीन वंचित परिवार के लिए सभी पंचायतों में सर्वे का कार्य चल रहा है. अबतक तीन हजार से अधिक परिवार का सर्वे हो चुका है. उन्होंने कहा कि आवासहीन परिवारों को जोड़ने के लिए आवास प्लस 2024 एप लॉन्च किया गया है, जो 10 जनवरी से सर्वे का काम शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगा. इस योजना के पात्र परिवार स्वयं आवेदन कर सकेंगे. 10 जनवरी से 10 फरवरी के बीच प्रखंड क्षेत्र के नौ पंचायतों में तीन हजार से अधिक परिवार का नाम सर्वे कर जोड़ा गया है. मौके पर आवास पर्यवेक्षक रितेश कुमार, सहायक वेद प्रकाश, टुनटुन मंडल, संगम, सुजीत, मो फारूक, अरविंद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें