पंडित दीनदयाल के विचाराें को आत्मसात करने की जरूरत
हजारीबाग. झंडा चौक स्थित भाजपा कार्यालय में मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनायी गयी. अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने की. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिंतक और संगठन कर्ता थे. हमें उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है. कार्यक्रम में केपी ओझा, टुन्नू गोप, हरीश श्रीवास्तव, दामोदर सिंह, रेणुका साहू, जयनारायण प्रसाद, इंद्र नारायण कुशवाहा, विवेक बरियार, विजय वर्मा, ऋषि शर्मा, शिवपाल यादव, बद्रीनाथ प्रसाद मेहता, विशेषांक, ज्योत्सना, क्षत्रिय कृष्णा, सुबोध सिंह, आशीष आदि उपस्थित थे.अंत्योदय एवं भारतीय राष्ट्रवाद के मार्गदर्शक थे दीनदयाल
हजारीबाग. जैन भवन बड़ा बाजार हजारीबाग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनायी गयी. अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुदेश कुमार चंद्रवंशी ने की. उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल एकात्मक मानववाद के प्रणेता हम सब के मार्गदर्शक थे. अंत्योदय का नारा देने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय का कहना था कि अगर हम एकता चाहते हैं, तो हमें भारतीय राष्ट्रवाद को समझना होगा. श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार चंद्रवंशी, डॉ बीके सिंह, राकेश वर्मा, भाजयुमो के शैलेश कुमार चंद्रवंशी, हितेश रंजन, अनिल साव, भोला भगत, वीरेंद्र भगत, अतिशय जैन, चंदन कुमार, इंद्रजीत कुमार, मनोज जैन आदि शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है