22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीविका समूह संचालिका से दो लाख 15 हजार रुपये की झपट्टमारी

हॉस्पिटल रोड में फुलवरिया हाट के समीप मंगलवार को दिया घटना को अंजाम

फारबिसगंज. शहर के ज्योति मोड़ के समीप स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से बैंक खाता से राशि निकासी कर जीविका दीदियों के साथ ऑटो पकड़ने जा रही जीविका समूह के एसएचजी ग्रुप की संचालिका से हॉस्पिटल रोड में फुलवरिया हाट के समीप मंगलवार को अज्ञात बाइक सवार बदमाश ने झपट्टामार दो लाख 15 हजार रुपये छीन कर फरार हो गया. हालांकि घटित घटना के बाद पीड़िता व उनके साथ जा रही जीविका समूह की महिलाओं के हो-हल्ला करने पर आसपास लोग दौड़ कर पहुंचे. लेकिन तब तक बाइक सवार बदमाश झपट्टामार कर बैग छीन कर घटना स्थल से फरार हो गया. घटना के बाद पीड़िता आरती देवी पति अनिल मेहता टेढ़ी मुसहरी वार्ड संख्या 02 निवासी ने बताया कि वे जीविका में सीएम के पद पर है. उनके नेतृत्व में जीविका दीदियों का अनुपम नाम से एक एसएचजी ग्रुप चलाया जा रहा है. उक्त ग्रुप का खाता बैंक आफ बड़ौदा में है. मंगलवार को वे ग्रुप की महिलाओं के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा आयी. खाता से 02 लाख 15 हजार 500 रुपये का निकासी कर बैग में रख कर बैग को ग्रुप की महिला कंचन भारती पति सहदेव मेहता के हाथ में दे दी. वे और कंचन मेहता व जीविका दीदी के ग्रुप की अन्य महिलाओं में शोभा देवी पति दयानंद मेहता,सिम्मी देवी पति श्रवण मेहता सभी टेढ़ी मुसहरी निवासी के साथ वे लोग बैग से पैदल ही ऑटो पकड़ने के लिए रेफरल अस्पताल मोड़ जा रही थी. पीड़िता ने बताया कि जैसे ही वे लोग फुलवरिया हाट के समीप पहुंची थी कि बाइक पर सवार बदमाश पीछे से तेजी से आया व झपट्टामार कार हाथ से बैग छीन कर रेफरल अस्पताल मोड़ के तरफ भाग गया. बताया कि बैग में 02 लाख 15 हजार रुपये नगद राशि के अलावा उनका लगभग 05 सौ रुपये व एक मोबाइल व जीविका दीदियों के समूह का पासबुक व अन्य आवश्यक कागजात भी था. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जीविका दीदी के समूह की संचालिका पीड़िता से घटित घटना के संदर्भ में जानकारी ली.

कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बैग से राशि निकासी कर जा रही जीविका समूह की संचालिका से बाइक सवार झपट्टामार द्वारा बैग को झपट्टामार कर फरार हो जाने के मामले का जांच किया जा रहा है. गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें