खैरा. थाना क्षेत्र की केंडीह पंचायत अंतर्गत नवडीहा गांव के सूर्य प्रकाश कुमार, पिता मोहन साव ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उक्त व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोगों ने उनके मोबाइल पर गाली-गलौज और धमकी दी, जिससे उनका पूरा परिवार चिंतित है. सूर्य प्रकाश कुमार के अनुसार, 10 फरवरी को उनके मोबाइल नंबर 9304162037 पर धमकी भरा वीडियो भेजा गया. उन्होंने इस घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है