28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : एडमिट कार्ड नहीं मिलने से पांच विद्यार्थी नहीं दे पायेंगे मैट्रिक की परीक्षा

देवघर प्रखंड के पुनासी गांव स्थित उच्च विद्यालय के पांच विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिलने से मैट्रिक की परीक्षा से वंचित रह जायेंगे. विद्यार्थियों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर मैट्रिक के फाॅर्म को ऑनलाइन नहीं करने का आरोप लगाया है.

प्रतिनिधि, जसीडीह : देवघर प्रखंड के पुनासी गांव स्थित उच्च विद्यालय के पांच विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिलने से मैट्रिक की परीक्षा से वंचित रह जायेंगे. विद्यार्थियों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर मैट्रिक के फाॅर्म को ऑनलाइन नहीं करने का आरोप लगाया है. परीक्षा से वंचित रहने पर पांचों विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के बीच आक्रोश व नाराजगी बनी हुई है. इस संबंध में छात्र-छात्राओं ने उपायुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षक को आवेदन देकर प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करने की मांग की है. विद्यार्थी बंदना कुमारी, कल्पना कुमारी, भवानी कुमारी, बिकास कुमार व अमित कुमार ने कहा कि वे सभी समय पर मैट्रिक परीक्षा का आवेदन भरे थे. इसके बावजूद भी प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने जान-बूझकर उनके आवेदन को बोर्ड तक नहीं भेजा. इस कारण सभी विद्यार्थियों का एडमिड कार्ड नहीं आया और परीक्षा से वंचित रह गये. इससे हम सभी का एक साल बर्बाद हो जायेगा. अतिरिक्त पैसे नहीं देने के कारण फॉर्म ऑनलाइन नहीं करने का लगाया आरोप छात्र-छात्राओं का आरोप है कि एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर वे विद्यालय पहुंच कर प्रधानाध्यापक से पूछे, तो बताया कि सभी अतिरिक्त पैसे नहीं दिये, इस कारण सभी का फाॅर्म ऑनलाइन नहीं किया गया है. छात्रों ने कहा कि प्रधानाध्यापक के लापरवाही के कारण वे परीक्षा नहीं दे पायेंगे. बताया कि वे पिछले वर्ष की मैट्रिक परीक्षा में फेल होने के कारण इस वर्ष फिर से परीक्षा में शामिल होने के लिए फाॅर्म भरे थे. प्रधानध्यापक ने सभी की आशाओं पर पानी फेर दिया. विद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण समय पर फाॅर्म जमा कराया जा सका. यह भी कहा कि प्रधानाध्यापक ने उन्हें बताया कि सभी का फाॅर्म अपलोड नहीं हो रहा है. ऊपर से आदेश मिला है कि फेल हुए छात्रों की परीक्षा नहीं ली जायेगी. पांचों छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावकों ने जिला प्रशासन से जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. आरोपों पर क्या बोले प्रधानाध्यापक तकनीकी कारणों से आठ बच्चों का एडमिट कार्ड नहीं आ सका है. जिस समय फाॅर्म भरा जा रहा था, उस समय उन बच्चों का नाम लिस्ट में नहीं आ रहा था. इस कारण एडमिट कार्ड नहीं आ पाया. विजय कुमार, प्रधानाध्यापक, पुनासी उच्च विद्यालय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें