22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी गर्म करने के दौरान बिजली करंट से व्यवसायी युवक की मौत

पानी गर्म करने के दौरान बिजली करंट से व्यवसायी युवक की मौत

बौंसी. पानी गर्म करने के दौरान करंट लगने से 33 वर्षीय दुकानदार की मौत मंगलवार को हो गयी. जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के वार्ड संख्या 19 के स्वर्गीय श्यामसुंदर दास का पुत्र मनोज कुमार दास पानी गर्म करने वाले इलेक्ट्रिक रोड से पानी गर्म कर रहा था. बताया जाता है कि इसी बीच वह बिजली करंट की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. हालांकि जिस वक्त उसकी मौत हुई वह घर के ऊपरी तल पर अकेला था. छोटा भाई रंजीत कुमार किसी काम से जब ऊपर गया तब उसे घटना की जानकारी हुई. भाई ने बताया कि मृतक का हाथ पानी के अंदर था जिसमें इलेक्ट्रॉनिक रोड लगा हुआ था. आनन-फ़ानन में परिजनों द्वारा युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर उत्तम कुमार के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.

परिजन के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन

युवक की मौत की सूचना सुनते ही अस्पताल परिसर में शुभचिंतकों और परिजनों की भीड़ उमड़ पड़ी. पेशे से व्यवसायी की मौत की सूचना पर व्यवसायी वर्ग में भी शोक है. युवक की मां, भाई, बहन सहित अन्य परिजन अस्पताल में पहुंचकर चीत्कार मारकर रोने लगे. अस्पताल प्रबंधन द्वारा एंबुलेंस के जरिए युवक के शव को उसके घर भिजवाया गया. मालूम हो कि युवक के पिता की मृत्यु एक वर्ष पूर्व हो गयी थी. युवक अपने पिता के पान मसाले के कारोबार को चलाकर सबका भरण पोषण कर रहा था. पांच भाइयों में युवक सबसे बड़ा था. युवक की मौत के बाद मां उषा देवी, भाई रंजीत, अमरजीत के अलावा बहन ममता, रूबी सहित अन्य का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें