22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजरंगबली प्रतिमा की होगी प्राणप्रतिष्ठा

बजरंगबली प्रतिमा की होगी प्राणप्रतिष्ठा

लखीसराय. शहर के नया बाजार वार्ड नंबर 26 स्थित गोपाल भंडार गली स्थित श्री श्री 108 दुर्गेश्वरी दुर्गा मंदिर में बजरंगबली का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 13 फरवरी को कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी, जबकि 14 फरवरी को प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा के साथ मां दुर्गेश्वरी मंदिर का 12वां वार्षिकोत्सव समारोहपूर्वक मनाया जायेगा. इसकी तैयारी आयोजन समिति की ओर से जोर-शोर से की जा रही है. इस दुर्गा मंदिर से स्थानीय लोगों की काफी आस्था जुड़ी हुई है. यहां शारदीय और बासंतिक नवरात्र में धूमधाम से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है. वर्ष 2013 में मां दुर्गेश्वरी दुर्गा मंदिर प्रांगण में मां दुर्गा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करायी गयी थी. उसी समय से मंदिर में हर साल वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से आयोजित की जाती है. कार्यक्रम को लेकर मंदिर परिसर की साफ-सफाई कर पंडाल निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. वार्षिक पूजा के दौरान विद्वान पंडितों द्वारा नव दुर्गा पाठ किया जायेगा. वार्षिकोत्सव अनुष्ठान के दिन मंदिर परिसर में ही नवनिर्मित बजरंगबली प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा. इससे पहले 13 फरवरी को कन्याओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली जायेगी. मौके पर महाभंडारा कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता को लेकर मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजावट एवं रंगाई-पुताई के साथ मंदिर को रंगीन बल्ब से सजाया जा रहा है. मंदिर कमेटी के गणेश कुमार, प्रमोद कुमार, चंदन कुमार, पप्पू कुमार, रघुवीर कुमार, रमेश मंडल, रंजीत कुमार, रंजीत उर्फ कारू, चंदन उर्फ मतलू सहित अन्य कार्यकर्ता पूरी तत्परता के साथ वार्षिक अनुष्ठान कार्यक्रम की सफलता के लिए लगे हुए हैं, इसकी जानकारी मंदिर कमेटी के सक्रिय सदस्य रघुवीर राज ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें