22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vedic School: झारखंड में खुलेंगे वैदिक स्कूल, कांची पीठ के शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती ने की है ये पहल

Vedic School: कांची पीठ के शंकराचार्य झारखंड में वैदिक स्कूल चलाने को तैयार हैं. इसके लिए कांची पीठ ने धार्मिक न्यास बोर्ड को पत्र भेजा है. धार्मिक न्यास बोर्ड ने रांची और देवघर का चयन किया है.

Vedic School: रांची-कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु स्वामी विजयेंद्र सरस्वती झारखंड में वैदिक स्कूल संचालित करने को तैयार हैं. कांची पीठ की ओर से झारखंड के धार्मिक न्यास बोर्ड को इससे संबंधित पत्र भेजा गया है. कांची पीठ झारखंड में अपनी संस्था के खर्च से दो वैदिक स्कूल चलाने के लिए तैयार है. झारखंड धार्मिक न्यास बोर्ड ने इसके लिए रांची और देवघर का चयन किया है.

जयशंकर पाठक ने की थी शंकराचार्य से मुलाकात


न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने कांची पीठ के शंकराचार्य से मुलाकात भी की थी. बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि उनके पास कोई वित्तीय अधिकार नहीं है. ऐसे में कांची पीठ वैदिक स्कूल को संचालित करे. कांची पीठ ने स्कूल के लिए दो से तीन एकड़ जमीन उपलब्ध कराने को कहा है. न्यास बोर्ड ने रांची और देवघर में बंद पड़े संस्कृत विद्यालय को चिह्नित किया है. बोर्ड की ओर से सरकार से आग्रह किया जायेगा कि यह जमीन न्यास बोर्ड को लीज पर दी जाये, जिससे वैदिक स्कूल खुलने का रास्ता साफ हो सके.

देवघर और बासुकीनाथ मंदिर आय-व्यय का ब्योरा नहीं दे रहे


धार्मिक न्यास बोर्ड ने राज्यभर के सभी बड़े और ऐतिहासिक मंदिर, आश्रम, पीठ से आय-व्यय का ब्योरा मांगा था. कई मंदिरों और धार्मिक संस्थाओं ने इससे संबंधित जानकारी दी है, लेकिन देवघर और बासुकीनाथ मंदिर ने वित्तीय वर्ष 2015-16 तक का ही ब्योरा दिया है. मंदिर प्रबंधन का कहना है कि वे श्राइन बोर्ड से संचालित होते हैं. धार्मिक न्यास बोर्ड इसके लिए अधिकृत नहीं है. इस संबंध में न्यास बोर्ड ने महाधिवक्ता से सलाह भी मांगी है. न्यास बोर्ड का कहना है कि नियमावली के अनुसार, सारे मंदिर न्यास बोर्ड के अंदर आते हैं.

जगन्नाथपुर, दिउड़ी, वंशीधर सहित कई मंदिरों में बनेगी नयी कमेटी


धार्मिक न्यास बोर्ड ने राज्य भर के मंदिर, आश्रम, पीठ और धर्मशाला को निबंधन कराने का आदेश जारी किया था. अब तक 300 निबंधन हुए हैं. न्यास बोर्ड ने ऐसे 650 से मंदिर, आश्रम आदि के निबंधन का लक्ष्य रखा था. न्यास बोर्ड जगन्नाथपुर मंदिर, दिउड़ी मंदिर व श्रीबंशीधर मंदिर सहित एक दर्जन मंदिरों में नयी कमेटी बनाने का फैसला किया है.

शंकराचार्य वैदिक स्कूल के संचालन के लिए तैयार-जयशंकर पाठक


धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने कहा कि झारखंड में हम वैदिक स्कूल खोलने के लिए राज्य सरकार से सहयोग मांग रहे हैं. कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य वैदिक स्कूल के संचालन के लिए तैयार हैं. न्यास बोर्ड ने उनसे आग्रह किया था कि इसके लिए मार्गदर्शन दें. कांची पीठ को स्कूल निर्माण के लिए जगह की तलाश हो रही है. रांची और देवघर में इसके लिए स्थल भी चिह्नित किया गया है. राज्य सरकार सहयोग करती है, तो इस दिशा में जल्द काम शुरू होगा.

ये भी पढ़ें: Kumbh Mela Special Train 2025: झारखंड से महाकुंभ जाना होगा आसान, चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village Story: झारखंड का अनोखा गांव, जहां भीषण गर्मी में भी होता है ठंड का अहसास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें