खगड़िया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के मथार गांव के वार्ड संख्या छह में आगलगी की घटना में चार मवेशी सहित दो दर्जन से अधिक घर जल गये. हालांकि स्थानीय ग्रामीण व अग्निशमक विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक पूनम देवी, जिप सदस्य प्रियदशर्ना सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को ढांढस दिया. पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने पीड़ित परिवार को तत्काल चुड़ा, मुरही, पॉलिथिन, माचिस अन्य सामग्री उपलब्ध करायी. उन्होंने बताया कि अगलगी की घटना में दो दर्जन से अधिक घर जले. आग की चपेट में आने पशुपालक की पशु की जलकर मौत हो गयी. इधर, स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर चूल्हे की चिंगारी से फूंस के घर में आग लग गयी. हवा तेज होने के कारण आग की लपटे बढ़ते चली गयी. देखते ही देखते लगभग दो दर्जन से अधिक घर जल गये. आगलगी की घटना में अघोरी यादव, मुकेश कुमार, नितेश यादव, राजेन्द्र यादव, सोनू यादव, सन्नी यादव, गुलशन यादव, दशरथ यादव, शिशुपाल यादव, धर्मवीर यादव, कौशल यादव, विशनाथ यादव, विकास यादव, विक्कू यादव, छोटू यादव, राधे यादव, मंटू यादव, नवोद कुमार, लालो यादव, शंकर यादव, सुमंत कुमार, गोलू यादव, अभिषेक कुमार, दिलीप यादव, लक्ष्मण यादव सहित तीन दर्जन लोगों का घर जल. इधर, मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता पंचायत के राबड़ी नगर गांव के वार्ड संख्या 15 में आग लगने से लगभग चार घर जल गये. बताया कि घटना में घर में रखे कपड़ा, रूपये, अनाज, भूंसा, चौकी, पलंग सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गया. बताया कि घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. इधर, घटना की सूचना मिलते प्रशासन मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. साथ पीड़ित परिवारों की सूची तैयार कर आपदा राहत कोष से सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है