पीड़िता ने करजा थाने में दोनों आरोपित पर करायी प्राथमिकी मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में सोई महिला के साथ छेड़छाड़ करने व दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया़ वहीं पीड़ित महिला ने करजा थाने में दोनों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है़ इसके बाद करजा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया़ बताया गया कि महिला घर में अकेली थी़ इस दौरान उसके पति बाहर गये हुए थे, जहां दोनों आरोपित घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे़ महिला दोनों के चुंगल से भाग निकली़ बचाने आये पुत्र को रॉड से मारकर जख्मी कर दिया़ वहीं दोनों आरोपित घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए लाखों के जेवर ले गये़ थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है