पटना: बिहार बोर्ड की इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 के आठवें दिन मंगलवार को दोनों पालियों में परीक्षा संपन्न हुई. पहली पाली में 40,873 परीक्षार्थियों के लिए म्यूजिक विषय की परीक्षा हुई, जबकि दूसरी पाली में होम साइंस विषय की परीक्षा हुई, जिसमें सम्मिलित होने के लिए 2,45,585 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था. दूसरी पाली में वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर-2 की परीक्षा हुई. परीक्षा के दौरान रोहतास से एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. शेष अन्य जिलों में निष्कासन की संख्या शून्य रही. पटना जिला में दोनों पालियों की परीक्षा का आयोजन सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. कल होगी सोशियोलॉजी व एकाउंटेंसी की परीक्षा: इंटर परीक्षा के नौवें दिन 13 फरवरी को प्रथम पाली 9:30 बजे से 12:45 बजे तक कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए सोशियोलॉजी विषय और वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए एकाउंटेंसी विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी. दूसरी पाली में दो बजे से शाम 5:15 बजे तक विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए विभिन्न विषयों, जैसे-सुरक्षा, ब्यूटीशियन, टूरिज्म, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल के साथ अन्य कोर्स की परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है