28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक 5.47 लाख में से महज 16332 कार्डधारियों को मिला राशन

जिले में राशन वितरण कार्य बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, जिसका मुख्य कारण जनवितरण दुकानदारों का हड़ताल है.

बिहारशरीफ.

जिले में राशन वितरण कार्य बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, जिसका मुख्य कारण जनवितरण दुकानदारों का हड़ताल है. एक फरवरी से जिले के जन वितरण प्रणाली दुकानदार 300 रुपये प्रति क्विंटल मार्जिन मनी भुगतान समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इस हड़ताल के कारण गरीबों का चूल्हा ठंडा पड़ने लगा है. जिले में कुल 1525 जनवितरण दुकानदारों की संख्या है, लेकिन हड़ताल के कारण अब तक महज 2.99 प्रतिशत ही राशन का वितरण हो पाया है. मंगलवार तक सबसे कम थरथरी में एक भी लाभुक और सबसे अधिक अस्थावां प्रखंड में 8177 लाभुकों के बीच राशन का वितरण हुआ है.

जिले में जनवितरण दुकानदारों का आंदोलन के मंगलवार को 11 वां दिन रहा. इस हड़ताल के कारण जिले के गरीबों का चूल्हा ठंडा पड़ गया है. जिले के 5.45 लाख में से महज 16332 कार्डधारियों को ही जनवितरण से राशन मिल पाया है. इनमें 10 हजार 927 कार्डधारियों ने अपने स्थानीय निवास स्थान के आस-पास के सरकारी दुकान से नहीं बल्कि अन्य क्षेत्र के जनवितरण दुकानदारों से राशन का उठाव किया है. ऐसे में सरकारी अनाज पर निर्भर रहने वाले परिवारों के सामने राशन का संकट उत्पन्न होने का आसार नजर आ रहे हैं. आम माह में दो से सात तारीख तक 60 से 80 प्रतिशत राशन का वितरण हो जाता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया है. फिलहाल कुछ जनवितरण दुकानदार व्यक्तिगत पहल से बहुत जरूरतमंदों को राशन दे रहे हैं. आंदोलन के कारण अधिकांश जन वितरण दुकानदार राशन वितरण करने से बच रहे हैं. अब तक महज 16 हजार 332 कार्डधारियों को अनाज मिला है, जो कि जिले के कुल कार्डधारियों की संख्या का बहुत कम है. इनमें थरथरी में एक भी लाभुक को राशन नहीं दिया गया है, जबकि नगरनौसा, नूरसराय में एक-एक और बेन में दो कार्डधारियों को अनाज दिये गये हैं. सबसे अधिक अस्थावां में 8177 जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण किया गया है

राशन कार्ड से जुड़े हैं 22.42 लाख व्यक्ति :

जिले में कुल 5.47 लाख राशन कार्ड में कुल 22.42 लाख व्यक्तियों का नाम जुड़ा हुआ है. जिन्हें माह में प्रत्येक व्यक्ति को पांच किलो मुफ्त अनाज मिलता है. इनमें तीन किलो चावल और दो किलो गेहूं मिलता है. वन नेशन वन कार्ड लागू होने के बाद से राशन लेने की संख्या में इजाफा हुआ है.

मांग पूरा होने तक जारी रहेगा हड़ताल :

फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने तत्वाधान में जन वितरण प्रणाली के संचालित सरकारी दुकानदार हड़ताल पर हैं. संगठन के प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह के मुताबिक पीडीएस दुकानदारों की मांगों में तीस हजार रुपये मासिक मानदेय, 300 रुपये प्रति क्विंटल मार्जिन मनी का भुगतान, अनुकंपा पर दुकान आवंटन के निर्धारित 58 वर्ष की बाध्यता समाप्त करने और सोमवार की साप्ताहिक अवकाश प्रमुख्य हैं. इन मांगों के पूरा न होने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा की गयी है.

बिहार सरकार के पोर्टल पर जारी रिपोर्ट के अनुसारप्रखंड राशन कार्डधारी प्रतिशत में राशन वितरण

अस्थावां 32087 37.02 प्रतिशतबेन 15809 0.04 प्रतिशत

बिहारशरीफ 89725 0.21 प्रतिशतबिंद 13315 2.56 प्रतिशत

चंडी 31064 0.10 प्रतिशतएकंगसराय 32070 0.24 प्रतिशत

गिरियक 17452 2.76 प्रतिशतहरनौत 34574 0.03 प्रतिशत

हिलसा 38199 0.18 प्रतिशतइस्लामपुर 41654 0.36 प्रतिशत

करायपरसुराय 14307 0.47 प्रतिशतकतरीसराय 7719 6.69 प्रतिशत

नगरनौसा 19081 0.01 प्रतिशतनूरसराय 32418 3.30 प्रतिशत

परवलपुर 12594 0.01 प्रतिशतरहुई 30421 0.78 प्रतिशत

राजगीर 24136 0.41 प्रतिशतसरमेरा 19866 1.63 प्रतिशत

सिलाव 28085 2.77 प्रतिशतथरथरी 13322 0.00 प्रतिशत

टोटल 547898 2.99 प्रतिशत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें