28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : सूर्य नगरी देव को मेडिकल कॉलेज की सौगात

Aurangabad News: औरंगाबाद में मुख्यमंत्री ने 195 योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

सुजीत कुमार सिंह, औरंगाबाद

प्रगति यात्रा के तहत औरंगाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले को बड़ी सौगात दी है. देव के पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज निर्माण की घोषणा की. इसके लिए बुधवार को ही प्रशासनिक टीम प्रस्तावित स्थल का जायजा लेने पहुंचेगी. जिले के लोगों को मेडिकल कॉलेज निर्माण की उम्मीद थी. मुख्यमंत्री ने उम्मीदों को पंख लगाते हुए मेडिकल कॉलेज निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है. वैसे प्रगति यात्रा के क्रम में उन्होंने औरंगाबाद जिले में 554 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 195 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इनमें 127.43 करोड़ रुपये से 79 योजनाओं का उद्घाटन एवं 428.76 करोड़ रुपये की लागत से 116 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. मुख्यमंत्री ने पाताल गंगा के समीप सिंचाई कॉलोनी मैदान पहुंचकर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के स्थल का भी निरीक्षण किया.

बेढ़नी में पंचायत सरकार भवन का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार की सुबह 10:45 बजे हेलीकॉप्टर से देव प्रखंड के बेढ़नी पंचायत सरकार भवन परिसर में पहुंचे. इसके बाद बेढ़नी पंचायत में पंचायत सरकार भवन के शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया. नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण कर पुस्तकालय, मुखिया कक्ष, राजस्व कर्मचारी कार्यालय, पंचायत सचिव कक्ष आदि का जायजा लिया. ग्राम पंचायत बेढ़नी स्थित महादलित टोला का भ्रमण कर मुख्यमंत्री ने सात निश्चय योजना अंतर्गत निर्मित पक्की गली नली, हर घर नल का जल योजना, आवास योजना, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, सामुदायिक भवन सह वर्कशेड का मुआयना किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से बातचीत भी की.

प्रस्तावित रिंग रोड के चिह्नित भूमि का लिया जायजा

मुख्यमंत्री ने देव के सिंचाई कॉलोनी में प्रस्तावित रिंग रोड निर्माण एवं मेडिकल कॉलेज औरंगाबाद के लिए चिह्नित भूमि का स्थल निरीक्षण किया. स्थल निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने साइट मैप के माध्यम से प्रस्तावित सूर्य कुंड, देव से देव बाइपास (रिंग रोड) को जोड़नेवाली सड़क के निर्माण कार्य एवं नगर पंचायत देव में रिंग रोड के निर्माण कार्य के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यहां बननेवाले मेडिकल कॉलेज औरंगाबाद तक आवागमन सुगमता पूर्वक हो सके, इसके लिए बेहतर सड़क संपर्कता प्रदान करना सुनिश्चित कराएं. पर्यटन विभाग द्वारा देव स्थित सूर्य कुंड एवं रुद्र कुंड परिसर में कराए जा रहे विकास कार्यों का मुख्यमंत्री ने जायजा लिया.

एनएच के समीप ट्रॉमा सेंटर का होगा निर्माण

औरंगाबाद जिले के लिए अति आवश्यक एवं चिरप्रतिक्षित मांग ट्रॉमा सेंटर को भी मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखा दी है. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय उच्च पथ पर ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कराया जायेगा. इस जिले से एनएच-19 और एनएच-139 गुजरती है. साथ ही, कोलकाता-वाराणसी एक्सप्रेस-वे भी निर्माणाधीन है. यहां प्रतिदिन 25 से 30 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन गया से कैमूर के बीच एक भी ट्रॉमा सेंटर अवस्थित नहीं है. ट्रॉमा सेंटर के निर्माण से सड़क हादसों में घायल व्यक्तियों को ससमय इलाज की सुविधा मिल पायेगी. ज्ञात हो कि औरंगाबाद जिले में एक भी ट्रॉमा सेंटर नहीं है. बड़ी दुर्घटना की स्थिति में वाराणसी रेफर किया जाता है. दूरी अधिक होने की वजह से कई बार रास्ते में ही घायलों की जान भी चली जाती है.

नेताओं ने हेलीपैड के समीप मुख्यमंत्री का किया स्वागत

मुख्यमंत्री को बेढ़नी पंचायत सरकार भवन में बने हेलीपैड पर पहुंचते ही एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी. नगर पर्षद के अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, अति पिछड़ा के वरिष्ठ नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल शरण सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विजेंद्र चंद्रवंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, पार्षद अशोक सिंह, जदयू के मुख्य प्रवक्ता अजीताभ कुमार उर्फ रिंकू सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जिलाध्यक्ष रंधीर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, ओंकारनाथ सिंह, रॉकी राज आदि ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें